चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के पास हाथी पर्वत से अचानक बोल्डर गिरने से हाईवे पर हादसा हो गया. यहां ऑल वेदर सड़क निर्माण में जुटे भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक मजदूर की बोल्डर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया.
पढे़ं- 'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
जोशीमठ थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल ने बताया कि 3.30 बजे बदरीनाथ हईवे पर हाथी पर्वत से अचानक बोल्डर छिटकने लगे. जिससे वहां काम कर रहे नरेश पुत्र करण बहादुर उम्र 32 वर्ष निवासी शिमला हिमाचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णा पुत्र मधमवीर्य निवासी जुमला, नेपाल तथा प्रेम सिहं पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रविग्राम जोशीमठ गंभीर रूप से घायल हो गए है.
पढे़ं- निरंजनी अखाड़े ने संत को किया निष्कासित, परिजनों के संपर्क में रहने का आरोप
घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए जोशीमठ ले जाया गया. जहां दोनों की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्होंने गोपेश्वर के लिए रेफर कर दिया है.