ETV Bharat / state

केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पक्षियों का बढ़ा कुनबा, 10 सालों में बढ़ी 39 नई प्रजातियां - केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पक्षियों का बढ़ा कुनबा

केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बीते 10 सालों में पक्षियों की 39 नई प्रजातियां बढ़ गई हैं. अब सेंचुरी में पक्षियों की 88 प्रजातियां विचरण कर रहीं हैं.

kedarnath-wildlife-sanctuary
पक्षियों का बढ़ा कुनबा
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 7:06 PM IST

चमोली: केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पिछले 10 सालों में पक्षियों की 39 नई प्रजातियां बढ़ी है. वर्ष 2010 में हुई गणना में पक्षियों की 49 प्रजातियां पाई गई थी. जो इस बार बढ़कर 88 हो गईं हैं. वन अधिकारी पक्षियों की बढ़ती संख्या को शुभ संकेत मान रहे हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग प्रत्येक 10 साल में पक्षियों की गणना करता है.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में तोता.

इस बार सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र गोपेश्वर और केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से मंडल घाटी में वर्ड वॉचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीते 28 से 31 अक्टूबर तक वन्य अधिकारियों एवं स्थानीय युवाओं ने दूरबीन से पक्षियों का अवलोकन किया. जगह-जगह अभियान चलाकर पक्षियों की गणना की गई. गणना में पक्षियों की 88 प्रजातियां देखी गई. जबकि वर्ष 2010 की गणना में पक्षों की 49 प्रजातियां देखी गई थी.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मोनाल.

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के उपवन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि केदारनाथ सेंचुरी एरिया में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ गई है. जलवायु परिवर्तन से भी पक्षियां अपना स्थान परिवर्तन कर देती हैं. सेंचुरी एरिया में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ना शुभ संकेत है.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पक्षियों का बढ़ा कुनबा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग उत्तराखंड का सबसे बड़ा संरक्षित वन क्षेत्र है. यह 975.2 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दुर्लभ वन्य जीवों के साथ ही विभिन्न प्रजाति की 88 पक्षी हैं. चोपता एवं कांचुलाखर्च में ग्रीफन वल्चर (गिद्द) भी पाया जाता है, जो मौजूदा समय में विलुप्तप्राय है. साथ ही यहां राज्य पक्षी मोनाल, चीड़ फिजेंट, खलिज फिजेंट, कोकलॉस सहित पक्षियों की कई प्रजातियां पाईं जाती हैं.

देश में 21वें स्थान पर है केदारनाथ सेंचुरी एरिया

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मोनाल.

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का सेंचुरी एरिया भारत में 21वें स्थान पर है. गोपेश्वर के मंडल से लेकर केदारनाथ मंदिर के चौखंबा तक केदारनाथ सेंचुरी क्षेत्र फैला हुआ है. यहां कई प्रकार के दुर्लभ वन्य जीव विचरण करते रहते हैं.

चमोली: केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पिछले 10 सालों में पक्षियों की 39 नई प्रजातियां बढ़ी है. वर्ष 2010 में हुई गणना में पक्षियों की 49 प्रजातियां पाई गई थी. जो इस बार बढ़कर 88 हो गईं हैं. वन अधिकारी पक्षियों की बढ़ती संख्या को शुभ संकेत मान रहे हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग प्रत्येक 10 साल में पक्षियों की गणना करता है.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में तोता.

इस बार सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र गोपेश्वर और केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से मंडल घाटी में वर्ड वॉचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीते 28 से 31 अक्टूबर तक वन्य अधिकारियों एवं स्थानीय युवाओं ने दूरबीन से पक्षियों का अवलोकन किया. जगह-जगह अभियान चलाकर पक्षियों की गणना की गई. गणना में पक्षियों की 88 प्रजातियां देखी गई. जबकि वर्ष 2010 की गणना में पक्षों की 49 प्रजातियां देखी गई थी.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मोनाल.

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के उपवन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि केदारनाथ सेंचुरी एरिया में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ गई है. जलवायु परिवर्तन से भी पक्षियां अपना स्थान परिवर्तन कर देती हैं. सेंचुरी एरिया में पक्षियों की प्रजातियां बढ़ना शुभ संकेत है.

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पक्षियों का बढ़ा कुनबा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग उत्तराखंड का सबसे बड़ा संरक्षित वन क्षेत्र है. यह 975.2 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दुर्लभ वन्य जीवों के साथ ही विभिन्न प्रजाति की 88 पक्षी हैं. चोपता एवं कांचुलाखर्च में ग्रीफन वल्चर (गिद्द) भी पाया जाता है, जो मौजूदा समय में विलुप्तप्राय है. साथ ही यहां राज्य पक्षी मोनाल, चीड़ फिजेंट, खलिज फिजेंट, कोकलॉस सहित पक्षियों की कई प्रजातियां पाईं जाती हैं.

देश में 21वें स्थान पर है केदारनाथ सेंचुरी एरिया

kedarnath-wildlife-sanctuary
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मोनाल.

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का सेंचुरी एरिया भारत में 21वें स्थान पर है. गोपेश्वर के मंडल से लेकर केदारनाथ मंदिर के चौखंबा तक केदारनाथ सेंचुरी क्षेत्र फैला हुआ है. यहां कई प्रकार के दुर्लभ वन्य जीव विचरण करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.