ETV Bharat / state

चमोली में 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप - चमोली की खबरें

चमोली जनपद में आज 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में एक साथ 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है.

चमोली
चमोली में 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:41 PM IST

चमोली: जनपद में रविवार को 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में एक साथ 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. कोरोना वायरस से जिले में अब तक 1479 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इसमें से 1244 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मौजूदा समय मे 235 एक्टिव केस हैं. गनीमत यह है कि कोरोना संक्रमण से जिले में अभी तक कोई भी मौत नहीं हुई है.

कोविड रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है. कोविड-19 की जांच के लिए गौचर एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नेट मशीन लगाई गई है, जबकि कर्णप्रयाग और जिला अस्पताल गोपेश्वर में पहले से ही जांच के लिए यह सुविधा मौजूद है. संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज मिले 376 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 58 हजार पार

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. जिले में अभी तक के 33,822 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें 29,535 सैंपल नेगेटिव तथा 1,479 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 1,338 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

चमोली: जनपद में रविवार को 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में एक साथ 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. कोरोना वायरस से जिले में अब तक 1479 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इसमें से 1244 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मौजूदा समय मे 235 एक्टिव केस हैं. गनीमत यह है कि कोरोना संक्रमण से जिले में अभी तक कोई भी मौत नहीं हुई है.

कोविड रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है. कोविड-19 की जांच के लिए गौचर एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नेट मशीन लगाई गई है, जबकि कर्णप्रयाग और जिला अस्पताल गोपेश्वर में पहले से ही जांच के लिए यह सुविधा मौजूद है. संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज मिले 376 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 58 हजार पार

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. जिले में अभी तक के 33,822 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें 29,535 सैंपल नेगेटिव तथा 1,479 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 1,338 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.