चमोली: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर को विश्वविद्यालय परिसर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही धरातल पर इसका स्वरूप दिखने लगेगा. यहां के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. विश्वविद्यालय परिसर में भवनों के निर्माण के लिए 20 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पीपी ध्यानी ने शुक्रवार को कहा कि महाविद्यालय के लिए 85 पदों के सृजन के लिए सरकार से पत्राचार किया जा रहा है. यहां पर प्रेक्षाग्रह भवन और अन्य सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 45 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है.
पढ़ें- शनिवार को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां पूरी
कुलपति ध्यानी ने कहा कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड सरकार ने महाविद्यालय गोपेश्वर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की स्वीकृति दे दी थी. जिसके बाद से इसे विस्तार देने का कार्य चल रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते जो छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. उन छात्रों के लिए अलग से परीक्षा करवाई जाएगी. ताकि किसी भी छात्र का भविष्य बर्बाद न हो. छात्र हित सर्वोपरि है, छात्रों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी.