चमोली : विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा एक जुलाई से उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू हो गई है. धाम में दूसरे दिन 120 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. प्रदेश के विभिन्न जिलों हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, पोखरी और गैरसैंण के साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. लामबगड़ में स्कैनिंग के बाद श्रदालुओं को बदरीनाथ धाम की तरफ भेजा जा रहा है. साथ ही श्रदालुओं का पास भी लामबगड़ से ही जारी किया जा रहा है.
आज सुबह बदरीनाथ की महाअभिषेक पूजा के बाद श्रदालु भगवान के दर्शनों के लिए कतार में खड़े हो गए थे. धाम में इन दिनों श्रदालुओं की संख्या कम होने से आसानी से भगवान के दर्शन हो रहे हैं. बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि धाम में मौसम सुहावना बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ विधायक बांटे मास्क और सैनेटाइजर, पंचायत खातों में देंगे 10 हजार रुपये
फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते बदरीनाथ धाम में तप्त कुंडों के पानी को खाली किया गया है. साथ ही तप्त कुंड में स्नान के साथ कुंड की तरफ जाना भी वर्जित किया गया है. हालांकि तप्त कुंड के पास धारे पर हाथ पांव धोकर श्रदालु भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.