देहरादून: युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार 6 मार्च से युवा उत्तराखंड उद्यमिता और रोजगार की ओर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड में किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में क्या कुछ रहने वाला है खास इसे लेकर ईटीवी संवाददाता ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से खास बातचीत की. आइये आपको बताते हैं कि इस कार्यक्रम को लेकर धन सिंह रावत का क्या कहना है.
परेड ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे युवा उत्तराखंड उद्यमिता और रोजगार की ओर कार्यक्रम की कल से शुरुआत हो रही है. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज परेड ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मानने जा रही है.जिसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि कल पूरे प्रदेश से 10 से 15 हजार युवा छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की ओर से युवाओं के लिए चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी. साथ ही इस कार्यक्रम में लघु और कुटीर उद्योगों की भी जानकारी दी जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित किये जाएंगे.