ETV Bharat / state

दून में लॉ यूनिवर्सिटी खोलने के प्लान पर UKD ने सरकार को चेताया, कहा- पहाड़ के खिलाफ न हो काम

उत्तराखंड राज्य के लिए बीते 2010 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्वीकृत हुआ था. सरकार की उदासीनता के कारण आज तक लॉ यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए.

लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर UKD ने सरकार को चेताया
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 4:24 PM IST

देहरादूनः नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को खोलने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी के तहत सरकार रानी पोखरी में यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल इसके विरोध में लगा हुआ है. यूकेडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी को पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए. जिससे पहाड़ों का विकास हो सके. साथ ही कहा कि यहां पर यूनिवर्सिटी खोलना पहाड़ के हितों के विरूद्ध है.

लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर UKD ने सरकार को चेताया


बता दें कि उत्तराखंड राज्य के लिए बीते 2010 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्वीकृत हुआ था, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण आज तक लॉ यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को डोइवाला विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त कोई जगह नहीं दिखाई देती है. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए.


उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पहाड़ में संस्थान के खोलने से क्षेत्र में आवागमन बढ़ने के साथ विकास की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहाड़ के प्रति गंभीर नहीं हैं. पहाड़ की जनभावनाओं को दरकिनार किया जा रहा है. आज भी पहाड़ विकास से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान पहाड़ में नहीं होने से पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.


वहीं, उन्होंने सरकार से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना गैरसैंण-चौखुटिया के बीच और किसी अन्य पहाड़ी स्थान पर करने की मांग की. साथ ही कहा कि देहरादून के आसपास यूनिवर्सिटी खोलने पर उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध करेगा.

undefined

देहरादूनः नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को खोलने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी के तहत सरकार रानी पोखरी में यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल इसके विरोध में लगा हुआ है. यूकेडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी को पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए. जिससे पहाड़ों का विकास हो सके. साथ ही कहा कि यहां पर यूनिवर्सिटी खोलना पहाड़ के हितों के विरूद्ध है.

लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर UKD ने सरकार को चेताया


बता दें कि उत्तराखंड राज्य के लिए बीते 2010 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्वीकृत हुआ था, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण आज तक लॉ यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को डोइवाला विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त कोई जगह नहीं दिखाई देती है. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए.


उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पहाड़ में संस्थान के खोलने से क्षेत्र में आवागमन बढ़ने के साथ विकास की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहाड़ के प्रति गंभीर नहीं हैं. पहाड़ की जनभावनाओं को दरकिनार किया जा रहा है. आज भी पहाड़ विकास से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान पहाड़ में नहीं होने से पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.


वहीं, उन्होंने सरकार से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना गैरसैंण-चौखुटिया के बीच और किसी अन्य पहाड़ी स्थान पर करने की मांग की. साथ ही कहा कि देहरादून के आसपास यूनिवर्सिटी खोलने पर उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध करेगा.

undefined
Intro:नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य के लिए 2010 से स्वीकृत हुआ है लेकिन सरकारों की उदासीनता रवैया के कारण आज तक लॉ यूनिवर्सिटी अभी तक नहीं बन पाई है। लेकिन अब सरकार यूनिवर्सिटी रानी पोखरी देहरादून में खोलने की तैयारी कर रही है। जो उत्तराखंड क्रांति दल इसका पुरजोर से विरोध करती है क्योंकि यूनिवर्सिटी रानी पोखरी में खोलना पहाड़ के हितों के लिए विरुद्ध है।यूनिवर्सिटी किसी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए ताकि संस्थान पहाड़ में होने से उसके आसपास का संपूर्ण क्षेत्र भी विकसित हो सके।


Body:उत्तराखंड क्रांति दल ने आरोप लगाते हुए कहा की उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त कोई स्थान यूनिवर्सिटी के लिए दिखाई नहीं दिया है। यूनिवर्सिटी किसी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए ताकि इतना बड़ा संस्थान पहाड़ में होने से उसके आसपास का संपूर्ण क्षेत्र भी विकसित हो सके।संस्थान के खोलने से क्षेत्र में आवागमन बढेगा साथ ही बाहर से कहीं छात्र पढ़ने आते हैं ओर शिक्षक पढ़ाने आते हैं जिससे सारा क्षेत्र विकसित की ओर जाता है। साथ ही आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह पहाड़ विरोधी है जिनको देहरादून में रहकर पहाड़ की कोई चिंता नहीं है।और पहाड़ के लिए उनके पास कोई सोच नहीं है जिस कारण आज पहाड़ में विकास से कोसों दूर हो गया है पलायन की समस्या इसी तरह बढ़ती जा रही है क्योंकि सभी महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय और अन्य कोई भी संस्थान पहाड़ में नहीं खोलें सभी सुविधाओं को देखते हुए देहरादून या उसके आसपास खोले गए हैं जोकि पलायन की समस्या का बहुत बड़ा कारण है


Conclusion:उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना गैरसैण से चौखुटिया के बीच या किसी अन्य पहाड़ी स्थान पर की जाए ताकि पहाड़ का समुचित विकास हो सके देहरादून या उसके आसपास यूनिवर्सिटी खोलने का उत्तराखंड क्रांति दल घोर विरोध करेगा और रानीपोखरी देहरादून में यूनिवर्सिटी नहीं खोलने के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल लंबी लड़ाई लड़ेगा।


बाइट-विजय कुमार (जिला अध्यक्ष, उत्तराखंड क्रांति दल)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.