देहरादून: उत्तराखंड में चारों धामों में यात्रियों की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. चारों धाम में अभी तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं, लेकिन इन सबके बीच चारों धाम में बारिश और बर्फबारी यात्रा में खलल डाल रही है. वहीं, एसडीआरएफ इन धामों पर मुस्तैदी से सभी श्रद्धालुओं की मदद में जुटी है.
केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही केदारघाटी में बीते दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी ने श्रद्धालुओं को मुश्किल में डाल रखा है. हालांकि बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्गों में बाबा केदार के दर्शनों को लेकर उत्साह बना हुआ है.
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, श्रद्धालुओं की मुश्किल फिलहाल कम होती नहीं दिखाई दे रही है, हालाकिं,केदारधाम में श्रद्धालुओं की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है. गौरीकुंड, रामबाड़ा और केदारधाम हर जगह श्रद्धालुओं के जत्थे दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में केदार घाटी के रास्ते पर तैनात एसडीआरएफ के जवान लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंः चुनाव नतीजे आने से पहले बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेंगे पीएम मोदी, SPG ने धाम में डाला डेरा
बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने अभी तक कई श्रद्धालुओं को यात्रा को दौरान सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में पूरी मेहनत की है. क्योंकि बर्फीले रास्ते में बच्चे, वृद्ध, महिलाएं कई बार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन एसडीआरएफ के जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अपराध एव कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि तीन दिन तक मौसम विभाग का अलर्ट जारी कर रखा है, ऐसे में सभी जगह पर एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है. अभी तक यात्रा सकुशल चल रही है. किसी अनहोनी की कोई सूचना नहीं आई है और ऐसी कोई नौबत आती है तो हमारी टीमें सब तैयार हैं.