देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने एक ऐसे अंतरराज्जीय गिरोह के शातिर संचालक को गिरफ्तार किया है जो OLX के जरिए लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था. खास बात यह है कि आरोपी खुद को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देता था. वह OLX के जरिए कीमती सामानों को बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था.
गिरफ्तार अभियुक्त आशु पुत्र बुधला मूल रूप से जिला अलवर, राजस्थान का रहने बताया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आमने-सामने आए राज्य कर अधिकारी और व्यापारी, पुलिस को दी तहरीर
देहरादून शहर में पिछले काफी दिनों से साइबर थाने में OLX के जरिए सामानों को बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मुकदमे लगातार दर्ज हो रहे हैं. मामलों को बढ़ता देख एसटीएफ टीम ने बैंकिंग क्षेत्र व डिजिटल पेमेंट जैसे आधुनिक तकनीकी से जानकारी जुटाकर OLX में फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
डिजिटल भुगतान के जरिए लोगों को ठगा
भारतीय सेना में खुद को कार्यरत बताकर अलग-अलग कीमती सामानों का ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाला अभियुक्त देश के अनेक हिस्सों में ठगी कर चुका है. आशु फर्जी आईडी से बनाए गए ऑनलाइन बैंकिंग और पेटीएम जैसे डिजिटल भुगतान द्वारा देशभर में सीधे-साधे ग्राहकों को ठगने का कार्य करता था.
एसटीएफ की जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि इसके द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात सहित भारत के अन्य स्थानों में OLX पर सामान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है.
एसटीएफ टीम के मुताबिक अभियुक्त आशु एक शातिर किस्म मेवाती (मेऊ) जाति का अपराधी है. इसके द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर देशभर में OLX के सैकड़ों लोगों को अब तक ठगा जा चुका है.
राजस्थान से संचालित है देशभर में ठगी का जाल
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर गिरोह के सरगना आशु से पूछताछ के दौरान में पता चला कि इसके द्वारा कई फर्जी आईडी के जरिए बैंक में खाते खोले गए हैं. जिससे यह ऑनलाइन बैंकिंग कर लोगों से सामान बेचने के नाम रकम ठगता था. शातिर अभियुक्त आशु देशभर में अपने नेटवर्क को राजस्थान के अलग-अलग जिलों से संचालित कर रहा था.
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के बैंक खातों को जांच पड़ताल करने पर लाखों रुपए के लेनदेन की जानकारी सामने आई है. एसटीएफ अगले कुछ दिनों कोर्ट से रिमांड में लेकर अभियुक्त से देश भर में फैले ठगी के जाल के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई करेगी.