ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए खोला खजाना, 254.15 करोड़ का बजट जारी

राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से पहले ग्राम पंचायतों के लिए पहली किस्त में 254 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये जारी कर दिए हैं. इस धनराशि से विविध कार्य होंगे.

त्रिवेंद्र सरकार
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 11:38 PM IST

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ग्राम पंचायतों पर जमकर मेहरबान हुई है. हालांकि अगले महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराए जाने हैं. उससे पहले ही 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों की तर्ज पर राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए 2019-20 वित्तीय वर्ष की प्रथम किस्त के रूप में करीब 254.15 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है.

सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए 254.15 करोड़ की धनराशि जारी की है.

जारी की गई राशि से जल निकासी, सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव, सड़क, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, सीवरेज एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कब्रिस्तान व श्मशान घाटों का रखरखाव आदि काम किए जाएंगे.

अगले महीने यानी जुलाई में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके चुनाव के लिए पंचायतीराज महकमा दमखम से तैयारियों में जुटा हुआ है और अगले महीने ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या का रचा षडयंत्र

हालांकि इस बार हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में चुनाव कराया जाएगा. तो वहीं राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से पहले ग्राम पंचायतों के लिए पहली किस्त में 254 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये जारी कर दिए हैं. जिसका वित्त सचिव अमित नेगी ने शासनादेश जारी कर दिया है. सबसे ज्यादा राशि पौड़ी जिले के लिए जारी की गई है.

जिलावार राशि

  • जिला पौड़ी के लिए 29.7526 करोड़
  • जिला अल्मोड़ा के लिए 27.8924 करोड़
  • जिला हरिद्वार के लिए 27.0481 करोड़
  • जिला उधमसिंहनगर के लिए 25.2129 करोड़
  • जिला टिहरी के लिए 23.8836 करोड़
  • जिला देहरादून के लिए 22.3338 करोड़
  • जिला पिथौरागढ़ के लिए 20.5486 करोड़
  • जिला चमोली के लिए 17.4623 करोड़
  • जिला नैनीताल के लिए 16.6377 करोड़
  • जिला उत्तरकाशी के लिए कुल 12.9083 करोड़
  • जिला बागेश्वर के लिए 12.1266 करोड़
  • जिला रुद्रप्रयाग के लिए 9.6867 करोड़
  • जिला चंपावत के लिए 8.6614 करोड़

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ग्राम पंचायतों पर जमकर मेहरबान हुई है. हालांकि अगले महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराए जाने हैं. उससे पहले ही 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों की तर्ज पर राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए 2019-20 वित्तीय वर्ष की प्रथम किस्त के रूप में करीब 254.15 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है.

सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए 254.15 करोड़ की धनराशि जारी की है.

जारी की गई राशि से जल निकासी, सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव, सड़क, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, सीवरेज एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कब्रिस्तान व श्मशान घाटों का रखरखाव आदि काम किए जाएंगे.

अगले महीने यानी जुलाई में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके चुनाव के लिए पंचायतीराज महकमा दमखम से तैयारियों में जुटा हुआ है और अगले महीने ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या का रचा षडयंत्र

हालांकि इस बार हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में चुनाव कराया जाएगा. तो वहीं राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से पहले ग्राम पंचायतों के लिए पहली किस्त में 254 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये जारी कर दिए हैं. जिसका वित्त सचिव अमित नेगी ने शासनादेश जारी कर दिया है. सबसे ज्यादा राशि पौड़ी जिले के लिए जारी की गई है.

जिलावार राशि

  • जिला पौड़ी के लिए 29.7526 करोड़
  • जिला अल्मोड़ा के लिए 27.8924 करोड़
  • जिला हरिद्वार के लिए 27.0481 करोड़
  • जिला उधमसिंहनगर के लिए 25.2129 करोड़
  • जिला टिहरी के लिए 23.8836 करोड़
  • जिला देहरादून के लिए 22.3338 करोड़
  • जिला पिथौरागढ़ के लिए 20.5486 करोड़
  • जिला चमोली के लिए 17.4623 करोड़
  • जिला नैनीताल के लिए 16.6377 करोड़
  • जिला उत्तरकाशी के लिए कुल 12.9083 करोड़
  • जिला बागेश्वर के लिए 12.1266 करोड़
  • जिला रुद्रप्रयाग के लिए 9.6867 करोड़
  • जिला चंपावत के लिए 8.6614 करोड़
Intro:त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों पर जमकर मेहरबान हुई है। हालांकि अगले महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराए जाने हैं। उससे पहले ही 14वी वित्त आयोग की संस्तुतियों की तर्ज पर राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों के लिए 2019-20 वित्तीय वर्ष की प्रथम किस्त के रूप में करीब 254.15 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। जारी किए गए राशि से जल निकासी, समुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव, सड़क, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, सिवेज एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, क़ब्रिस्तान व श्मशान घाटों का रखरखाव आदि काम किए जाएंगे।



Body:अगले महीने यानी जुलाई में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके चुनाव के लिए पंचायतीराज महकमा दमखम से तैयारियों में जुटा हुआ है। और अगले महीने ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। हालांकि इस बार हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में कराया जाएगा। तो वही राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से पहले ग्राम पंचायतों के लिए पहली किस्त में 254 करोड़ 15 लाख 50 हज़ार रुपये जारी कर दिए है। जिसका वित्त सचिव अमित नेगी ने शासनादेश जारी कर दिया है।


......सबसे ज्यादा पौड़ी जिले के लिए जारी की गई राशि.....

- जिला पौड़ी के लिए कुल 29.7526 करोड़ का बजट जारी।

- जिला अल्मोड़ा के लिए कुल 27.8924 करोड़ का बजट जारी।

- जिला हरिद्वार के लिए कुल 27.0481 करोड़ का बजट जारी।

- जिला उधमसिंहनगर के लिए कुल 25.2129 करोड़ का बजट जारी।

- जिला टिहरी के लिए कुल 23.8836 करोड़ का बजट जारी।

- जिला देहरादून के लिए कुल 22.3338 करोड़ का बजट जारी।

- जिला पिथौरागढ़ के लिए कुल 20.5486 करोड़ का बजट जारी।

- जिला चमोली के लिए कुल 17.4623 करोड़ का बजट जारी।

- जिला नैनिताल के लिए कुल 16.6377 करोड़ का बजट जारी।

- जिला उत्तरकाशी के लिए कुल 12.9083 करोड़ का बजट जारी। 

- जिला बागेश्वर के लिए कुल 12.1266 करोड़ का बजट जारी।

- जिला रुद्रप्रयाग के लिए कुल 9.6867 करोड़ का बजट जारी।

- जिला चंपावत के लिए कुल 8.6614 करोड़ का बजट जारी।



Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.