ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 4:20 AM IST

देहरादून: आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है. चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद के अंदर बॉर्डर और बैरियर पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जै रही है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर फोन की कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. उस मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया से पहले वायरलेस सेट लगाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग

निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग दस्ते के जरिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 8 अप्रैल से जनपद के सभी बैरियर पर अवैध नगदी को लेकर चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाएगी.

देहरादून: आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है. चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद के अंदर बॉर्डर और बैरियर पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जै रही है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर फोन की कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. उस मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया से पहले वायरलेस सेट लगाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग

निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग दस्ते के जरिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 8 अप्रैल से जनपद के सभी बैरियर पर अवैध नगदी को लेकर चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाएगी.

Intro:11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक से खत्म जाए उसके चलते मतदान प्रक्रिया होने से 72 घंटे पहले की जाने वाली कार्रवाई के चलते चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।और देहरादून एसएसपी ने सभी अधिकारियों को चुनाव के चलते सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।


Body:72 घंटे पहले की जाने वाली कार्रवाई के चलते चुनाव आयोग द्वारा सख्ती से देहरादून पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरओ के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति ना फैले उसके चलते सभी शस्त्र धारकों जिनके शस्त्र जमा नहीं हुए हैं उन्हें जमा करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद के अंदर बॉर्डर और बैरियर पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाए।सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए की वह अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक,केंद्रों होटलों,गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले किसी समारोह और अन्य आयोजन के दौरान चेकिंग की जाए।साथ ही आयोजन समारोह किसी राजनीतिक पार्टी या फिर किसी व्यक्ति द्वारा अपना राजनीति लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित तो नहीं किया जा रहा है इस सब की जानकारी क्षेत्र के थाना प्रभारी को लेनी होगी।और जिस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति ली गई है या नहीं और अगर नहीं ली गई है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार प्रभावित ना हो उसके चलते चुनाव से पहले निर्धारित समय के अनुसार सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित देसी विदेशी शराब की दुकानों को बंद करा दी जाने के आदेश दिए गए हैं। और जिन मतदान केंद्रों पर फोन की कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो ऐसे मतदान केंद्रों को चुनाव प्रक्रिया से पहले चिन्हित कर उन पर वायरलेस सेट लगाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अंतर राज्य बैरियर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर सभी वाहन की चैकिंग अभियान लगातार जारी रखें।बैरियर और बॉर्डर पर पकड़ी जाने वाली धनराशि को सीज कर इनकम टैक्स को सौंपी जाए।


Conclusion:एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 72 घंटे पहले आयोग के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। और कुछ क्षेत्रों पर स्थित पोलिंग बूथ पर होने वाली वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे कहां कहां लगने हैं इसकी जानकारी लेने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ हमारे फ्लाइंग दस्ते के जरिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और इसी को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से जनपद के सभी बैरियर पर अवैध नकदी को लेकर चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाएगी।

बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.