ETV Bharat / state

CBSE 10वीं रिजल्ट: दून की शगुन ने टॉप 3 में बनाई जगह, इंजीनियर बन देशसेवा है सपना

सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसमें देहरादून की शगुन मित्तल ने उत्तराखंड टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया.

देहरादून की शगुन ने किया टॉप.
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:12 PM IST

Updated : May 6, 2019, 7:36 PM IST

देहरादून: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लड़कों के मुकाबले एक बार फिर लड़कियां आगे रहीं. वहीं, राज्य स्तर पर एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा देखने को मिला है. देहरादून की शगुन मित्तल ने उत्तराखंड टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है.

देहरादून की शगुन ने किया टॉप.

बता दें कि देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाली शगुन मित्तल ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर देशभर में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है.

पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक

इस खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम से शगुन मित्तल ने अपनी खुशी जाहिर की. बातचीत में शगुन ने बताया कि वो कभी भी खेलने-कूदने और मनोरंजन से पीछे नहीं हटीं. खेल-कूद के साथ वो रेगुलर पढ़ाई पर भी ध्यान देती थीं, जिसकी वजह से आज उन्होंने राज्य टॉप किया है.

टॉपर शगुन के पिता आशीष मित्तल और उनकी मां हिना मित्तल दोनों ही डॉक्टर हैं. बेटी शगुन के इस परफॉर्मेंस पर दोनों ने कहा कि वे काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है.

देहरादून: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लड़कों के मुकाबले एक बार फिर लड़कियां आगे रहीं. वहीं, राज्य स्तर पर एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा देखने को मिला है. देहरादून की शगुन मित्तल ने उत्तराखंड टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है.

देहरादून की शगुन ने किया टॉप.

बता दें कि देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाली शगुन मित्तल ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर देशभर में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है.

पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक

इस खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम से शगुन मित्तल ने अपनी खुशी जाहिर की. बातचीत में शगुन ने बताया कि वो कभी भी खेलने-कूदने और मनोरंजन से पीछे नहीं हटीं. खेल-कूद के साथ वो रेगुलर पढ़ाई पर भी ध्यान देती थीं, जिसकी वजह से आज उन्होंने राज्य टॉप किया है.

टॉपर शगुन के पिता आशीष मित्तल और उनकी मां हिना मित्तल दोनों ही डॉक्टर हैं. बेटी शगुन के इस परफॉर्मेंस पर दोनों ने कहा कि वे काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है.

Intro:सीबीएसई ने आज दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए जिसमें एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा देखने को मिला...खासबात यह है कि इस बार भी परिणामों में लड़कियां खासी आगे दिखाई दी.... जबकि देहरादून की शगुन मित्तल ने उत्तराखंड टॉप कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।


Body:सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए तो सबकी नजर टॉपर्स पर थी... 12वीं की तरह दसवीं के परिणामों में भी देहरादून रीजन के छात्र खासे अव्वल दिखाई दिए। देहरादून की शगुन मित्तल ने 500 में से 497 अंक लाकर देशभर में टॉप 3 रैंक में खुद को शामिल करवाया तो वो उत्तराखंड की टॉपर रही। शगुन मित्तल देहरादून के डीपीएस में पढ़ती है उनके पिता आशीष मित्तल और उनकी माता हिना मित्तल दोनों ही डॉक्टर है। बेटी शगुन मित्तल की इस परफॉर्मेंस से दोनों ही खासे उत्साहित दिखे।

one to one. naveen uniyal

121 में शगुन मित्तल और उसके माता पिता से बात की गई है.....


Conclusion:शगुन मित्तल परीक्षापरिणाम से काफी उत्साहित है और उसने इसके पीछे खुद की रेगुलर पढ़ाई को वजह बताया है शगुन ने कहा कि वह कभी भी खेलने और खुद के मनोरंजन से पीछे नहीं हटी लेकिन उसका रेगुलर रूप से पढ़ाई करना आज उसकी इस कामयाबी की वजह बन गया.....
Last Updated : May 6, 2019, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.