देहरादून: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लड़कों के मुकाबले एक बार फिर लड़कियां आगे रहीं. वहीं, राज्य स्तर पर एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा देखने को मिला है. देहरादून की शगुन मित्तल ने उत्तराखंड टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है.
बता दें कि देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाली शगुन मित्तल ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर देशभर में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है.
पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक
इस खास मौके पर ईटीवी भारत की टीम से शगुन मित्तल ने अपनी खुशी जाहिर की. बातचीत में शगुन ने बताया कि वो कभी भी खेलने-कूदने और मनोरंजन से पीछे नहीं हटीं. खेल-कूद के साथ वो रेगुलर पढ़ाई पर भी ध्यान देती थीं, जिसकी वजह से आज उन्होंने राज्य टॉप किया है.
टॉपर शगुन के पिता आशीष मित्तल और उनकी मां हिना मित्तल दोनों ही डॉक्टर हैं. बेटी शगुन के इस परफॉर्मेंस पर दोनों ने कहा कि वे काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है.