देहरादून: उत्तर रेलवे ने वाराणसी के पास किए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जनता और उपासना एक्सप्रेस का संचालन अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. देहरादून से वाराणसी जाने वाले वाली जनता एक्सप्रेस 16 से लेकर 24 अप्रैल तक नहीं चलेगी. वहीं, देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस का संचालन भी 17 और 19 अप्रैल के लिए बंद किया गया है.
देहरादून के स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि वाराणसी के पास डबल लाइन का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से इन दोनों ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. कार्य पूरा होते ही दोनों ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें: बैसाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
वहीं, जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. इन दोनों ही ट्रेनों से यात्री मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए वाराणसी का सफर तय करते हैं. ऐसे में अब इन यात्रियों के अपना सफर पूरा करने के लिए कोई और विकल्प तलाशना होगा.