विकासनगर: बीते शुक्रवार को यूपी के मुजफ्फरनगर से एक संस्था 170 बच्चों को टूर पर घुमाने के लिए विकासनगर लेकर आई थी. जिसमें से कुछ बच्चे नहाने के बहाने बैराज चले गये. जिसके कारण तीन बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गये. जिनमें से एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो बच्चे अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. जिनकी तलाशी के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है.
डाकपत्थर बैराज में दोनों बच्चों की तलाश स्थानीय जल पुलिस कर रही है. बच्चों के रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बैराज में अति उत्साह के कारण बच्चे धोखा खा जाते हैं. बैराज से जब कभी वॉटर रिलीज किया जाता है तो तमाम सावधानियां बरती जाती हैं.
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए पुलिस और अथॉरिटी से मिलकर पैराफिट और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. जिससे की इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातर दोनों बच्चों को ढूंढने का काम कर रही है.
ममाले पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बच्चों की तलाशी के लगातार एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि तलाशी का इलाका बड़ा होने से सर्च अभियान में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सर्च अभियान को पूरा कर लिया जाएगा.