देहरादून: आज युवा वेलेंटाइन-डे मना कर अपने-अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. फरवरी का महीना युवाओं के लिए प्यार का महीना माना जाता है. वहीं एक दल ऐसा भी है जो इस महीने और इस दिन के विरोध में है. आज राजधानी देहरादून में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन-डे का जमकर विरोध किया. बजरंग दल ने पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
इस मौके पर बोलते हुए बजरंग दल के सयोजक विकास कुमार वर्मा ने कहा कि भारत की संस्कृति में वेलेंटाइन डे जैसे दिनों का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दिन छोटे-छोटे बच्चों में अश्लीलता फैलाता है. विकास कुमार ने वैलेंटाइन डे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये दिन सोशल मीडिया में इस तरह मनाया जा रहा है जैसे ये दीपावली और होली जैसा त्योहार हो.उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे को छोटे बच्चे समझ नहीं पाते हैं और गलत रास्ते की ओर चलते हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम का इजहार सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका से ही नहीं बल्कि माता-पिता, भाई-बहन से भी करें.
वहीं, इस राजधानी में इस बार प्रेमी जोड़ों पर नजर रखने के लिए बजरंग दल ने इस बार कैमरों से नजर रखी. बजरंग दल का कहना था कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति को देखते हुए सभी को आजादी का हक है, लेकिन किसी को भी अभिव्यक्ति की आजादी के साथ अश्लीलता फैलाने और हमारी संस्कृति को बर्बाद करने का कोई हक नहीं है.
जिसके कारण बजरंग दल के 200 कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रेमी जोड़ों पर नजर रखी. बजरंग दल के संयोजक विकास वर्मा ने बताया कि बजरंग दल सनातन संस्कृति के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि वे विदेशी संस्कृति को भारत में नहीं आने देंगे.