देहरादून: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा आंतकी संगठन का समर्थन करने वाले पोस्ट से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर शाम एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में जमकर हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसी भी संस्थान को कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी दी.
सोमवार देर शाम को एबीवीपी छात्र संगठन ने राजपुर रोड के आईटी पार्क स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. साथ ही संगठन के लोगों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी भी दी. हालांकि तनाव बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन लिखित रूप से संगठन के लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी कश्मीरी छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद जाकर ये मामला शांत हुआ.
मामला शांत होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों के खिलाफ राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने 23 छात्रों के खिलाफ बवाल और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ देर बाद सभी छात्रों को जमानत दे दी गई.