ETV Bharat / state

पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद ABVP का प्रदर्शन, कॉलेज में जमकर हुई तोड़फोड़

एबीवीपी छात्र संगठन ने राजपुर रोड के आईटी पार्क स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की

उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा.
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा आंतकी संगठन का समर्थन करने वाले पोस्ट से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर शाम एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में जमकर हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसी भी संस्थान को कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी दी.

उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा.
undefined


सोमवार देर शाम को एबीवीपी छात्र संगठन ने राजपुर रोड के आईटी पार्क स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. साथ ही संगठन के लोगों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी भी दी. हालांकि तनाव बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन लिखित रूप से संगठन के लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी कश्मीरी छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद जाकर ये मामला शांत हुआ.


मामला शांत होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों के खिलाफ राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने 23 छात्रों के खिलाफ बवाल और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ देर बाद सभी छात्रों को जमानत दे दी गई.

undefined

देहरादून: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा आंतकी संगठन का समर्थन करने वाले पोस्ट से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर शाम एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में जमकर हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसी भी संस्थान को कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी दी.

उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा.
undefined


सोमवार देर शाम को एबीवीपी छात्र संगठन ने राजपुर रोड के आईटी पार्क स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. साथ ही संगठन के लोगों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने की चेतावनी भी दी. हालांकि तनाव बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन लिखित रूप से संगठन के लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी कश्मीरी छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद जाकर ये मामला शांत हुआ.


मामला शांत होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों के खिलाफ राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने 23 छात्रों के खिलाफ बवाल और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ देर बाद सभी छात्रों को जमानत दे दी गई.

undefined
कश्मीरी छात्र छात्राओं का विरोध जारी,23 लोग गिरफ्तार, फिर जमानत

देहरादून- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद देहरादून के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र छात्राओं का लगातार विरोध जारी है बीते तीन दिनों एक के बाद एक कुछेक कश्मीरी छात्र छात्राओं द्वारा आतंकी संगठन का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया में पोस्ट जारी करने वाला उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सोमवार देर शाम थाना राजपुर रोड के आईटी पार्क स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन द्वारा कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा काटा गया, आरोप है कि छात्र संघ ने कॉलेज परिसर में जमकर उत्पाद मचाते हुए मारपीट व तोड़फोड़ करते हुए कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए संस्थान में किसी भी कश्मीरी छात्र छात्राओं को मिशन ना देने की धमकी दी। हालांकि इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने भी लिखित रूप में छात्रों आश्वासन देते हुए अपनी ओर से भविष्य में किसी कश्मीरी छात्रों को ऐडमिशन ना देने की बात मानते हुए किसी तरह से मामलें को शांत करवाया।

 उधर कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों के खिलाफ थाना राजपुर में शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर पुलिस ने 23 छात्रों के खिलाफ बलवा व मारपीट जैसे धाराओं में मुकदमा कर सभी छात्रों को गिरफ्तार किया हालांकि कुछ देर बाद निजी मुचलके व चालान काट कर गिरफ्तार किए गए छात्रों को थाने से ही जमानत दे दी गई। इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर आयी शिकायत के आधार पर 23 बवाल काटकर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। बाद में जमानत के आधार पर सभी को रिहा कर दिया गया है पुलिस के अनुसार जिस कॉलेज में बवाल काटा गया वहां फिलहाल कोई कश्मीरी छात्र नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.