देहरादून: शहर में मनमाने ढंग से चल रहे विक्रम, ऑटो और रिक्शा चालकों पर नकेल कसने के लिए आरटीओ ने सोमवार से तीन दिवसीय अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत आरटीओ की टीमें शहर भर में विक्रमों की कमियों की जांच करेगी. साथ ही वाहन में खामियां पाए जाने पर आरटीओ की टीम मौके पर चालान करने का काम कर करेगी. पहले ही दिन आरटीओ की टीमों ने 50 विक्रमों का चालान किया और 5 विक्रम सीज किये.
शहर भर में विक्रम, ऑटो और रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सवारी के चक्कर में विक्रम चालक वाहन रोक कर खड़े हो जाते हैं. जिससे सड़क पर लंबा जाम लग जाता है. हालांकि यातायात पुलिस भी समय-समय पर इन सबके खिलाफ अभियान चलाती रहती है. लेकिन वाहन चालक अपनी मनमानी करते रहते हैं. जिसके कारण आरटीओ ने वाहनों पर नजर रखने के लिए सोमवार से अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के दौरान ओवर लोडिंग कर रहे विक्रमों और फुटकर सवारी के खिलाफ चालान करके जुर्माना लगाने का काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत अगर विक्रमों या अन्य वाहनों में खामियां पाई जाती हैं तो आरटीओ वाहन को सीज भी कर सकता है.
एआरटीओ अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में विक्रम, रिक्शा और ऑटो लगातार परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हैं. जिसे देखते हुए आरटीओ ने तीन टीमें बनाकर 29 तारीख तक का अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत जो भी वाहन गलत तरीके से संचालन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसमें ओवरलोडिंग पर फोकस किया जाएगा. जो वाहन ओवर लोडिंग करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक आरटीओ की टीमों ने शहर भर में 50 चालान के साथ 5 वाहन सीज किए हैं.