देहरादून: बीजेपी के नेता और प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट खाली हो चुकी है. जिस पर उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है. पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इस सीट पर पंत के परिवार से किसी को मैदान में उतारती है तो नैतिकता के आधार पर विपक्ष को वॉक ओवर देना चाहिए. ठुकराल ने कहा कि अगर विपक्ष ऐसा करता है तो ये ही पंत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सोमवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रकाश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने भी नम आंखों से पंत को याद किया. जिसके बाद पंत को याद करते हुए ठुकराल ने कहा कि प्रकाश पंत के जाने से पक्ष और विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. जिससे सदन में एक अजीब सी खामोशी छा गई है.
ठुकराल ने कहा कि वे चाहते हैं कि अगर बीजेपी इस सीट से पंत के परिवार से उनके किसी परिजन को टिकट देती है तो नैतिकता के आधार पर कांग्रेस को उन्हें वॉक ओवर देना चाहिए. उन्होंने कहा अगर ऐसा होता है तो वास्तव में ये ही प्रकाश पंत के प्रति सारे सदन की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ठुकराल ने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि हमारे मन में क्या है और मन के बाहर क्या है?