ETV Bharat / state

हरीश रावत करोड़पति तो अजय भट्ट भी नहीं हैं किसी से कम, जानिए धाकड़ नेताओं की संपत्ति का ब्योरा - करोड़पति

नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी ने जहां प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा भी चुनाव आयोग को दिया है.

दिग्गजों ने दिया संपति का ब्योरा.
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 8:20 PM IST

रुद्रपुर: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा भी पेश कर दिया है. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत करोड़पति हैं. आज के समय में हरीश रावत की कुल संपत्ति 6,05,60,244 करोड़ है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट भी करोड़पतियों में शुमार हैं.

नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी ने जहां प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा भी चुनाव आयोग को दिया है.

हरीश रावत की संपति का ब्योरा

साल संपति का ब्योरा कर्ज
2014 19,41,143 NIL
2017 6,31,14,882 NIL
2019 6,05,60,244 10180731(Spouse only)

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की संपत्ति

  • हरीश रावत ने पांच साल में अपनी आय 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार 155 रुपए दिखाई है.
  • रावत के पास 2 लाख 7500 रुपए की नकदी
  • बैंक खाते में 1 करोड़ 14 लाख 65 हजार 849 रुपये
  • 6 लाख 11 हजार 218 रुपये की पॉलिसी
  • 52 हजार के सोने और चांदी के आभूषण

हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत की संपत्ति

  • हरीश रावत की पत्नी ने पांच साल में अपनी आय 2 करोड़ 4 लाख 22 हजार 865 रुपये दिखाई है.
  • हरीश रावत की पत्नी के पास 6 लाख 41 हजार 317 रुपये की नकदी
  • बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 36 लाख 6 हजार 59 रुपये
  • 12 लाख 7 हजार 169 की पॉलिसी
  • 60 लाख 19 हजार 884 बैंक ऋण
  • रेणुका रावत के नाम दो लग्जरी कारें
  • 6 लाख 50 हजार के आभूषण
  • 99 लाख 3 सौ रुपये चौधरी सर्विस स्टेशन और अन्य बिजनेस एसेट्स
  • अल्मोड़ा में हरीश रावत और रेणुका रावत के नाम कृषि भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये
  • रेणुका रावत के नाम गाजियाबाद में आवास

नामांकन भर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.

साल संपत्ति ब्योरा कर्ज
2017 1,37,21,213
2019 2,48,07,411

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की संपत्ति

  • अजय भट्ट ने पिछले पांच साल में आय 45 लाख 99 हजार 970 रुपये दिखाई है.
  • भट्ट के पास 60 हजार की नकदी.
  • 6 बैंक खातों में 27 लाख 93 हजार 140 रुपये
  • म्यूचल फंड और एलआईसी में 6 लाख 93 हजार 218 रुपये का इन्वेस्ट
  • 6 लाख 65 हजार रुपये के आभूषण
  • अजय भट्ट के नाम पर रेस कोर्स में एक फ्लैट
  • अल्मोड़ा में कृषि भूमि, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में भूखण्ड भी है.

अजय भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट के नाम संपत्ति

  • पुष्पा भट्ट ने पिछले पांच साल में अपनी आय 25 लाख 89 हजार 297 रुपये दिखाई है.
  • पुष्पा भट्ट के पास 75 हजार रुपये की नकदी.
  • अलग अलग 9 बैंक खातों में 45 लाख 22 हजार 405 रुपये हैं.
  • म्च्युअल फंड और एलआईसी में 2 लाख 7 हाजर 425 रुपये इन्वेस्ट
  • पुष्पा भट्ट के नाम पर एक स्विफ्ट कार
  • सोने और चांदी के 24 लाख एक हजार 956 रुपये के आभूषण
  • दुनागिरी में अल्मोड़ा में 13 लाख रुपये की भूमि क्रय की गई
  • अजय भट्ट और पुष्पा भट्ट के नाम पर द्वाराहाट रानीखेत में कृषि भूमि
  • पुष्पा भट्ट के नाम पर गैर कृषि भूमि रानीखेत और देहरादून में 22 लाख रुपये की भूमि खरीदी गई है.

रुद्रपुर: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा भी पेश कर दिया है. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत करोड़पति हैं. आज के समय में हरीश रावत की कुल संपत्ति 6,05,60,244 करोड़ है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट भी करोड़पतियों में शुमार हैं.

नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी ने जहां प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा भी चुनाव आयोग को दिया है.

हरीश रावत की संपति का ब्योरा

साल संपति का ब्योरा कर्ज
2014 19,41,143 NIL
2017 6,31,14,882 NIL
2019 6,05,60,244 10180731(Spouse only)

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की संपत्ति

  • हरीश रावत ने पांच साल में अपनी आय 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार 155 रुपए दिखाई है.
  • रावत के पास 2 लाख 7500 रुपए की नकदी
  • बैंक खाते में 1 करोड़ 14 लाख 65 हजार 849 रुपये
  • 6 लाख 11 हजार 218 रुपये की पॉलिसी
  • 52 हजार के सोने और चांदी के आभूषण

हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत की संपत्ति

  • हरीश रावत की पत्नी ने पांच साल में अपनी आय 2 करोड़ 4 लाख 22 हजार 865 रुपये दिखाई है.
  • हरीश रावत की पत्नी के पास 6 लाख 41 हजार 317 रुपये की नकदी
  • बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 36 लाख 6 हजार 59 रुपये
  • 12 लाख 7 हजार 169 की पॉलिसी
  • 60 लाख 19 हजार 884 बैंक ऋण
  • रेणुका रावत के नाम दो लग्जरी कारें
  • 6 लाख 50 हजार के आभूषण
  • 99 लाख 3 सौ रुपये चौधरी सर्विस स्टेशन और अन्य बिजनेस एसेट्स
  • अल्मोड़ा में हरीश रावत और रेणुका रावत के नाम कृषि भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये
  • रेणुका रावत के नाम गाजियाबाद में आवास

नामांकन भर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.

साल संपत्ति ब्योरा कर्ज
2017 1,37,21,213
2019 2,48,07,411

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की संपत्ति

  • अजय भट्ट ने पिछले पांच साल में आय 45 लाख 99 हजार 970 रुपये दिखाई है.
  • भट्ट के पास 60 हजार की नकदी.
  • 6 बैंक खातों में 27 लाख 93 हजार 140 रुपये
  • म्यूचल फंड और एलआईसी में 6 लाख 93 हजार 218 रुपये का इन्वेस्ट
  • 6 लाख 65 हजार रुपये के आभूषण
  • अजय भट्ट के नाम पर रेस कोर्स में एक फ्लैट
  • अल्मोड़ा में कृषि भूमि, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में भूखण्ड भी है.

अजय भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट के नाम संपत्ति

  • पुष्पा भट्ट ने पिछले पांच साल में अपनी आय 25 लाख 89 हजार 297 रुपये दिखाई है.
  • पुष्पा भट्ट के पास 75 हजार रुपये की नकदी.
  • अलग अलग 9 बैंक खातों में 45 लाख 22 हजार 405 रुपये हैं.
  • म्च्युअल फंड और एलआईसी में 2 लाख 7 हाजर 425 रुपये इन्वेस्ट
  • पुष्पा भट्ट के नाम पर एक स्विफ्ट कार
  • सोने और चांदी के 24 लाख एक हजार 956 रुपये के आभूषण
  • दुनागिरी में अल्मोड़ा में 13 लाख रुपये की भूमि क्रय की गई
  • अजय भट्ट और पुष्पा भट्ट के नाम पर द्वाराहाट रानीखेत में कृषि भूमि
  • पुष्पा भट्ट के नाम पर गैर कृषि भूमि रानीखेत और देहरादून में 22 लाख रुपये की भूमि खरीदी गई है.
Intro:Body:

हरीश रावत करोड़पति तो अजय भट्ट भी नहीं हैं किसी से कम, जानिए धाकड़ नेताओं की संपत्ति का ब्योरा



रुद्रपुर: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा भी पेश कर दिया है. जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत करोड़पति हैं. आज के समय में हरीश रावत की कुल संपत्ति 60560244 करोड़ है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट भी करोड़पतियों में शुमार हैं.



नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर बीजेपी ने जहां प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा भी चुनाव आयोग को दिया है. 



प्रत्याशी का नाम        साल         संपत्ति ब्योरा         कर्ज



हरीश रावत            2014        19,41,143         NIL

                2017        6,31,14,882         NIL

                2019        6,05,60,244    10180731(Spouse only)





कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की संपत्ति

हरीश रावत ने पांच साल में अपनी आय 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार 155 रुपए दिखाई है.

रावत के पास 2 लाख 7500 रुपए की नकदी

बैंक खाते में 1 करोड़ 14 लाख 65 हजार 849 रुपये 

6 लाख 11 हजार 218 रुपये की पॉलिसी 

52 हजार के सोने और चांदी के आभूषण 



हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत की संपत्ति

हरीश रावत की पत्नी ने पांच साल में अपनी आय 2 करोड़ 4 लाख 22 हजार 865 रुपये दिखाई है.

हरीश रावत की पत्नी के पास 6 लाख 41 हजार 317 रुपये की नकदी

बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 36 लाख 6 हजार 59 रुपये 

12 लाख 7 हजार 169 की पॉलिसी 

60 लाख 19 हजार 884 बैंक ऋण 

रेणुका रावत के नाम दो लग्जरी कारें 

6 लाख 50 हजार के आभूषण 

99 लाख 3 सौ रुपये चौधरी सर्विस स्टेशन और अन्य बिजनेस एसेट्स 

अल्मोड़ा में हरीश रावत और रेणुका रावत के नाम कृषि भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये 

रेणुका रावत के नाम गाजियाबाद में आवास



बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.



बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की संपत्ति

अजय भट्ट ने पिछले पांच साल में आय 45 लाख 99 हजार 970 रुपये दिखाई है. 

भट्ट के पास 60 हजार की नकदी. 

6 बैंक खातों में 27 लाख 93 हजार 140 रुपये 

म्यूचल फंड और एलआईसी में 6 लाख 93 हजार 218 रुपये का इन्वेस्ट 

6 लाख 65 हजार रुपये के आभूषण 

अजय भट्ट के नाम पर रेस कोर्स में एक फ्लैट 

अल्मोड़ा में कृषि भूमि, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में भूखण्ड भी है.



प्रत्याशी का नाम        साल         संपत्ति ब्योरा         कर्ज

अजय भट्ट            2017        1,37,21,213        

                2019        2,48,07,411      





अजय भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट के नाम संपत्ति

पुष्पा भट्ट ने पिछले पांच साल में अपनी आय 25 लाख 89 हजार 297 रुपये दिखाई है.

पुष्पा भट्ट के पास 75 हजार रुपये की नकदी.

अलग अलग 9 बैंक खातों में 45 लाख 22 हजार 405 रुपये हैं.

म्च्युअल फंड और एलआईसी में 2 लाख 7 हाजर 425 रुपये इन्वेस्ट 

पुष्पा भट्ट के नाम पर एक स्विफ्ट कार 

सोने और चांदी के 24 लाख एक हजार 956 रुपये के आभूषण 

दुनागिरी में अल्मोड़ा में 13 लाख रुपये की भूमि क्रय की गई 

अजय भट्ट और पुष्पा भट्ट के नाम पर द्वाराहाट रानीखेत में कृषि भूमि 

पुष्पा भट्ट के नाम पर गैर कृषि भूमि रानीखेत और देहरादून में 22 लाख रुपये की भूमि खरीदी गई है.


Conclusion:
Last Updated : Mar 26, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.