ETV Bharat / state

बदरी-केदार के दर्शन करने आ सकते हैं राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, CS और DGP ने लिया सुरक्षा का जायजा

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही कई वीवीआईपी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं. इस संबंध में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. दूसरी ओर खराब मौसम की संभावना के चलते भी प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बदरी-केदार के दर्शन करने आ सकते हैं राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
author img

By

Published : May 14, 2019, 5:33 PM IST

Updated : May 14, 2019, 6:27 PM IST

देहरादून: 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने धामों की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया है. हालांकि, मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का ये दौरा टल भी सकता है. पीएम के साथ ही संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं.

वीवीआईपी यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की.

उधर, चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र केदारधाम में वीवीआईपी आवागमन की संभावना के चलते मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी केदारधाम पहुंचे. यहां उन्होंने वीवीआईपी यात्रा को लेकर सुरक्षा सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को बनाने के दिशा निर्देश दिए.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में कई तरह की व्यवस्था में व्यवधान आ सकते हैं, जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव द्वारा केदार धाम पहुंचकर एहतियातन सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः बर्फबारी के बीच श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन, 32 हजार तीर्थ यात्री कर चुके हैं दर्शन

अगले 3 दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी सहित मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री के आपदा प्रबंधन सहित पुलिस एसडीआरएफ टीम को अलर्ट रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले 3 दिनों तक मौसम के खराब होने की आशंका के चलते पुलिस विभाग द्वारा सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकताः डीजी
वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अगले 3 दिनों में मौसम खराब होने के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है. सभी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक फिलहाल अभीतक चारधाम यात्रा पूरी तरह से सकुशल चल रही है.

डीजी अशोक कुमार ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब व आपातकालीन स्थिति में किसी तरह से परेशान न होकर जहां भी सुरक्षित स्थान मिलता है वहीं रुक जाएं, ताकि सूचना के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ टीमों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधित स्थानों पर भेजा जा सके.

हेमकुंड यात्रा समय से शुरू करने का प्रयास
वहीं एक जून से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा को लेकर महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर भारी बर्फबारी को देखते हुए लगातार सेना के जवान व पुलिस बल कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि हेमकुंड की यात्रा समय पर प्रारंभ कर दी जाएगी. मौसम व किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए एसडीआरएफ के जवान अलग-अलग पड़ाव पर तैनात किये जाएंगे.

देहरादून: 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने धामों की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया है. हालांकि, मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का ये दौरा टल भी सकता है. पीएम के साथ ही संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं.

वीवीआईपी यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की.

उधर, चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र केदारधाम में वीवीआईपी आवागमन की संभावना के चलते मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी केदारधाम पहुंचे. यहां उन्होंने वीवीआईपी यात्रा को लेकर सुरक्षा सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को बनाने के दिशा निर्देश दिए.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में कई तरह की व्यवस्था में व्यवधान आ सकते हैं, जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव द्वारा केदार धाम पहुंचकर एहतियातन सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंः बर्फबारी के बीच श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन, 32 हजार तीर्थ यात्री कर चुके हैं दर्शन

अगले 3 दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी सहित मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री के आपदा प्रबंधन सहित पुलिस एसडीआरएफ टीम को अलर्ट रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले 3 दिनों तक मौसम के खराब होने की आशंका के चलते पुलिस विभाग द्वारा सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकताः डीजी
वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अगले 3 दिनों में मौसम खराब होने के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है. सभी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक फिलहाल अभीतक चारधाम यात्रा पूरी तरह से सकुशल चल रही है.

डीजी अशोक कुमार ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब व आपातकालीन स्थिति में किसी तरह से परेशान न होकर जहां भी सुरक्षित स्थान मिलता है वहीं रुक जाएं, ताकि सूचना के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ टीमों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधित स्थानों पर भेजा जा सके.

हेमकुंड यात्रा समय से शुरू करने का प्रयास
वहीं एक जून से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा को लेकर महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर भारी बर्फबारी को देखते हुए लगातार सेना के जवान व पुलिस बल कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि हेमकुंड की यात्रा समय पर प्रारंभ कर दी जाएगी. मौसम व किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए एसडीआरएफ के जवान अलग-अलग पड़ाव पर तैनात किये जाएंगे.

Intro:देहरादून: आगामी 23 मई लोकसभा चुनाव परिणाम के उपरांत संभावना जताई जा रही है कि,राष्ट्रपति गोविंद नाथ कोविंद व नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं। उधर चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र केदारधाम में वीवीआइपी आवागमन की संभावना के चलते मंगलवार उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी केदारधाम पहुंचे,जहां उन्होंने वीवीआइपी यात्रा को लेकर सुरक्षा सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम मैं कई तरह के व्यवस्था में व्यवधान आ सकते हैं जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव द्वारा केदार धाम पहुंचकर एहतियातन सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं केदारधाम में सुरक्षा हुआ अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस बल व एसडीआरएफ टीमों को सतर्क रहकर व्यवस्था बनाने में डीजीपी द्वारा दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।


Body:मौसम से चारधाम यात्रा प्रभावित होने की संभावना उधर अगले 3 दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी सहित मौसम खराब होने की आशंका जताई गई हैं, जिसके चलते चारों धाम केदारनाथ ,बद्रीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री जिले के आपदा प्रबंधन सहित पुलिस एसडीआरएफ टीम को अलर्ट अवस्था में रखकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले 3 दिनों तक मौसम के खराब होने की आशंका के चलते पुलिस विभाग द्वारा सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।


Conclusion:यात्रा में व्यवधान आने पर यात्री सुरक्षा की जिम्मेदारी को समय रहते पूरा किया जाएगा-डीजी वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अगले 3 दिनों में मौसम व्यवधान आशंका के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए तैनात एसडीआरएफ दल सहित सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट अवस्था में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा संबंधित आपदा प्रबंधन विभाग के साथ सामान्य से बिना कर किसी भी आपातकाल समय में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक फिलहाल अभी तक चार धाम यात्रा पूरी तरह से सकुशल चल रही है आने वाले 3 दिनों में मौसम खराब आशंका के चलते एहतियातन सभी तरह के जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालु के लिए मौसम विभाग की जरूरी सूचना देकर सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। डीजी अशोक कुमार यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि मौसम खराब व आपातकालीन स्थिति में किसी तरह से परेशान ना हो कर जहां भी सुरक्षित स्थान मिलता है वही पर बना ले ले ताकि सूचना के मुताबिक पुलिस एसडीआरएफ टीमों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधित स्थानों में भेजा जा सके। हेमकुंड यात्रा समय से शुरू करने का प्रयास: डीजी वहीं एक जून से शुरू होने वाले हैं हेमकुंड यात्रा को लेकर महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हेमकुंड की यात्रा मार्ग पर भारी बर्फबारी को लगातार सेना के जवान प्रशासन व पुलिस बल द्वारा व्यवस्थित बनाया जा रहा है उम्मीद है कि हेमकुंड की यात्रा समय पर प्रारंभ कर दी जाएगी। मौसम व किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए एचडी अरब के जवान यात्रियों की सुरक्षा दृष्टिगत अलग-अलग पड़ाव में तैनात किये जाएंगे. वाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था
Last Updated : May 14, 2019, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.