देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी रुद्रपुर में सहकारिता विभाग की 3,632 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने का कहना है कि 14 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा तय हो गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही अन्य मंत्री भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- SSP ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त दिशा-निर्देश
लोकसभा चुनाव से पहले जहां देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर गए हैं. वहीं, अब 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं में आकर न केवल जनसभा करेंगे, बल्कि एक बड़ी परियोजना का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं. पीएम मोदी सहकारिता परियोजना का शुभारंभ कर उत्तराखंड को बड़ी सौगात देंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. इस पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर आम जनता में काफी उत्साह है.
वहीं, पीएम के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के नाम गिनाते हुए मदन कौशिक ने कहा कि सभी नेताओं के आने को लेकर जनता में काफी उत्साह है.
मुख्यमंत्री और प्रवक्ता मदन कौशिक दोनों का कहना है कि राज्य में 2014 की तरह ही बीजेपी की लहर चल रही है और आने वाले समय में राज्य में पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी ही जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई अन्य मंत्री भी आ रहे हैं. मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र की हवा है और ये हवा बीजेपी के पक्ष में है.