देहरादून: राजपुर रोड पर स्थित एसएसपी आवास के सामने सुबह अचानक चलती हुई कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. एसएसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग और भयावह हो चुकी थी.
पढ़ें- किसानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान और सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि जबतक कार जलकर राख हो चुकी थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि समय रहते ड्राइवर कार से बाहर आ गया था. घटना सोमवार सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
पढ़ें- कश्मीरी छात्रों के हरकत पर बोले अजय भट्ट, देश के लोगों में है आक्रोश, ऐसे में हो सकती है कोई भी घटना
जानकारी के मुताबिक कार मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी. तभी एसएसपी आवास बाहर चलती कार में अचानक आग गई. कार से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने कार सड़क किनारे रोक दी और समय रहते कार से बाहर आ गया. कार में लगी आग को देखकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान एसएसपी आवास में तैनात पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भयावह होती जा रही थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. ड्राइवर के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी.