ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे से बीजेपी जांच समिति करती रही चैंपियन का इंतजार और पहुंच गये कर्णवाल - देहरादून न्यूज

विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन देशराज कर्णवाल के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विवाद के निपटारे के लिए बनी जांच कमेटी के सामने पेश होने से बच रहे हैं विधायक चैम्पियन.

जांच समिति
author img

By

Published : May 24, 2019, 5:17 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:16 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के दो विधायकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को संगठन की जांच समिति के सामने सुबह 11 बजे पेश होना था लेकिन वह दोपहर बाद तक समिति के सामने पेश नहीं हुए. वहीं, संगठन मंत्री नरेश बंसल का कहना है कि विधायक चैंपियन ने दो पत्र समिति को दिये हुए हैं. इसी को उनका पक्ष मानते हुए समिति अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंप देगी.

विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जांच समिति के सामने पेश नहीं हुए.

बता दें कि ये तीसरा मौका था जब विवादों में घिरे भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के सामने पेश होना था लेकिन चैंपियन ने चयन समिति के आदेश न मानते हुए दोपहर तक समिति के समक्ष पेश लाजिमी नहीं समझा. जबकि, समिति के संयोजक खजान दास और अन्य सदस्यों द्वारा उनका कई घंटों तक इंतजार किया गया. बावजूद इसके चैंपियन वहां नहीं पहुंचे. हालांकि, हरिद्वार जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समिति के सामने जरूर पेश हुए.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ रही टीबी के मरीजों की संख्या, आप भी रहें सावधान

इस जांच समित के संयोजक खजान दास इस मामले में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समिति के सामने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नहीं पहुंचे हैं. लेकिन उनके द्वारा संगठन महामंत्री नरेश बंसल को दिये गए दो पत्रों को ही चैम्पियन का पक्ष मान लिया जाएगा.

वहीं, इस मामले में अजीब बात यह रही कि जहां जांच समिति के आगे शुक्रवार को विधायक चैंपियन को पेश होना था लेकिन देशराज कर्णवाल बिन बुलाए ही पेश हो गये. झबरेड़ा विधायक कर्णवाल जांच समिति से भी मिले और समिति के सदस्यों को बीजेपी की जीत की बधाई दी.

इसके बाद उन्होंने चैंपियन को लेकर चल रहे विवाद मामले में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से कई विषय समिति के सामने रखे. देशराज कर्णवाल ने बताया कि समिति और प्रदेश नेतृत्व की कड़ी फटकार के बाद भी चैंपियन की ओर से विवादित बयानबाजी लगातार जारी है और उन्हें उम्मीद है कि संगठन उनके साथ जरूर न्याय करेगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के दो विधायकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को संगठन की जांच समिति के सामने सुबह 11 बजे पेश होना था लेकिन वह दोपहर बाद तक समिति के सामने पेश नहीं हुए. वहीं, संगठन मंत्री नरेश बंसल का कहना है कि विधायक चैंपियन ने दो पत्र समिति को दिये हुए हैं. इसी को उनका पक्ष मानते हुए समिति अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंप देगी.

विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जांच समिति के सामने पेश नहीं हुए.

बता दें कि ये तीसरा मौका था जब विवादों में घिरे भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के सामने पेश होना था लेकिन चैंपियन ने चयन समिति के आदेश न मानते हुए दोपहर तक समिति के समक्ष पेश लाजिमी नहीं समझा. जबकि, समिति के संयोजक खजान दास और अन्य सदस्यों द्वारा उनका कई घंटों तक इंतजार किया गया. बावजूद इसके चैंपियन वहां नहीं पहुंचे. हालांकि, हरिद्वार जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समिति के सामने जरूर पेश हुए.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ रही टीबी के मरीजों की संख्या, आप भी रहें सावधान

इस जांच समित के संयोजक खजान दास इस मामले में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समिति के सामने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नहीं पहुंचे हैं. लेकिन उनके द्वारा संगठन महामंत्री नरेश बंसल को दिये गए दो पत्रों को ही चैम्पियन का पक्ष मान लिया जाएगा.

वहीं, इस मामले में अजीब बात यह रही कि जहां जांच समिति के आगे शुक्रवार को विधायक चैंपियन को पेश होना था लेकिन देशराज कर्णवाल बिन बुलाए ही पेश हो गये. झबरेड़ा विधायक कर्णवाल जांच समिति से भी मिले और समिति के सदस्यों को बीजेपी की जीत की बधाई दी.

इसके बाद उन्होंने चैंपियन को लेकर चल रहे विवाद मामले में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से कई विषय समिति के सामने रखे. देशराज कर्णवाल ने बताया कि समिति और प्रदेश नेतृत्व की कड़ी फटकार के बाद भी चैंपियन की ओर से विवादित बयानबाजी लगातार जारी है और उन्हें उम्मीद है कि संगठन उनके साथ जरूर न्याय करेगा.

Intro:आज भी जांच समिती के सामने नही पेश हुए चैम्पियन, देशराज कर्णवाल ने पहुच कर समिती के सामने और मजबूत किया अपना पक्ष

Note- Political Special PKG

एंकर- उत्तराखंड में भाजपा के दो विधायकों के बीच चल रही है विवाद में आज खानपूर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को संगठन की जांच समिती के सामने 11 बजे पेश होना था लेकिन वो आज भी लगातार तीसरी बार जांच समिती के सामने पेश नही हुए इस सबके बावजूद जांच समिती का कहना है कि चैम्पियन द्वारा दो पत्र संगठन महामंत्री नेरश बंसल को दिये गये हैं उन्ही को चैम्पियन का पक्ष मानते हुए समिती अपनी रिपोर्ट हाई कमान को देगी।


Body:वीओ- आज तीसरा मौका था जब विवादों में घिरे भाजपा विधायक को प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के सामने पेश होना था लेकिन आज भी भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने चयन समिति को ठेगा दिकाते हुए समीती द्वारा दिये गये समय 11 बजे नही पंहुचे। समीती के संयोजक खजानदास और अन्य सदस्यों द्वारा उनका कई घंटो तक इंतजार किया गया लेकिन उसके बावजूद भी चैम्पियन नही पंहुचे हालांकी हरिद्वारा जिले के बुलाये गये जिला अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष समिती के सामने जरुर पेश हुए। जांच समिती के संयोजक खजान दास ने पूरा मामला मीडिया के सामने रखा तो और समीती द्वारा अब की गई कार्यवाही के बारे में बाताते हुए कहा कि चैम्पियन तो नही पंहुचे है लेकिन उनके द्वारा संगठन महामंत्री नरेश बंसल को दिये गये दो पत्रों को ही चैम्पियन का पक्ष मान लिया जाएगा तो वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री नरेश बंसल ने चैम्पियन द्वारा दिये गये दो पत्रो के बारे मे कहा कि उनके पास दो पत्र आये है जिन्हे जांच समीती को दे दिया जाएगा।

बाइट- खजान दास, विधायक और जांच समिती संयोजग
बाइट- नरेश बंसल, संगठन महामंत्री

वीओ- वहीं इस मामले में चौकाने वाली बात यह रही कि जांच समिती के आगे पेश चैम्पियन को होना था लेकिन देश राज कर्णवाल बिन बुलाए ही जांच समिती के सामने पेश हो गये। झबरेड़ा विधायक देशारज कर्णवाल जांच समिती से आज भी मिले और पहले तो उन्होने देश में बीजेपी की जीत की बधाई विधायक खजानदास को दी और उसके बाद चैम्पियन को लेकर चल रहे विवाद मामले में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से कई विषय समिती के सामने रखे। वहीं उन्होने बताया कि समिती और प्रदेश नेतृत्व के बाद भी चैम्पियन के बाद लगातार विवादित बयानबाजी लगातार जारी है और उन्हे उम्मीद है कि संगठन उनके साथ जरुर न्याय करेगा।

बाइट- देशराज कर्णवाल, झबरेड़ा विधायक 

PTC Dheeraj Sajw



Conclusion:
Last Updated : May 24, 2019, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.