ETV Bharat / state

नाइजीरियन गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार, साइबर ठगी को दिया था अंजाम - नाइजीरियन गिरोह

उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के गोरखपुर से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर 52 लाख रुपए का चूना लगाया था.

uttarkashi act
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 12:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी केगोरखपुर से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर 52 लाख रुपए का चूना लगाया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जबकि, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

बता दें कि अभियुक्त फेसबुक के जरिए लोगों से दोस्ती कर उनको विदेशों में व्यापार कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए थे. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई. मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने बैंक खातों के स्टेटमेंट और जांच के आधार पर इस नाइजीरियन गिरोह का पता लगाया.

वहीं, 19 मार्च 2019 को पता चला कि नाइजीरियन गिरोह का एक शातिर अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ बग्धा यूपी के गोरखपुर का रहने वालाहै और वहीं छिपा बैठा है.जिसके बाद कार्रवाई करते हुए STF टीम ने अभियुक्त फखरुद्दीन को गोरखपुरसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तफखरुद्दीनने पूछताछ में बताया कि उसने विभिन्न बैकों में खाते खुलवाकर उन खातों के एटीएम, पासबुक नाइजिरयन गिरोह को उपलब्ध करायी थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार फखरुद्दीन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर नाइजीरियन गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी केगोरखपुर से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर 52 लाख रुपए का चूना लगाया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जबकि, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

बता दें कि अभियुक्त फेसबुक के जरिए लोगों से दोस्ती कर उनको विदेशों में व्यापार कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए थे. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई. मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने बैंक खातों के स्टेटमेंट और जांच के आधार पर इस नाइजीरियन गिरोह का पता लगाया.

वहीं, 19 मार्च 2019 को पता चला कि नाइजीरियन गिरोह का एक शातिर अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ बग्धा यूपी के गोरखपुर का रहने वालाहै और वहीं छिपा बैठा है.जिसके बाद कार्रवाई करते हुए STF टीम ने अभियुक्त फखरुद्दीन को गोरखपुरसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तफखरुद्दीनने पूछताछ में बताया कि उसने विभिन्न बैकों में खाते खुलवाकर उन खातों के एटीएम, पासबुक नाइजिरयन गिरोह को उपलब्ध करायी थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार फखरुद्दीन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर नाइजीरियन गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.



फेसबुक में दोस्ती के जरिये लाखों की रक़म ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

देहरादून- लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत फेसबुक के जरिए अलग अलग लोगों से दोस्ती के जाल फंसा कर उनको विदेशों में व्यापार कराने के नाम डॉलर के रूप में भारी मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए धन ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गिरोह के सदस्य शातिर अभियुक्त को उत्तराखंड स्पेशल टास्क एसटीएफ टीम ने यूपी के शाहपुर गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त ने फेसबुक के जरिये दोस्ती कर पिछले दिनों देहरादून के एक शिकायतकर्ता से 52 लाख रुपये अलग अलग बैंकों में जमा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 420,120 बी भादवी व 66 आईटी एक्ट मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तार ठग को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।

इस मामलें की में जांच विवेचना के दौरान STF टीम ने बैंक खातों के स्टेटमेन्ट व आधुनिक तकनीकों के माध्यम से साइबर क्राइम अभियुक्त का पता लगाया गया। जिसमे जानकारी मिली की इस प्रकार के साईबर अपराध में नाईजीरियन गिरोह में शामिल व्यक्ति जो कि मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश, दिल्ली,एनसीआर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में रहकर इस तरह के अपराधों को कर रहे है । ठगों की सुरागरसी, पतारसी व  गिरफ्तारी टीमें मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश, दिल्ली,एनसीआर, उत्तर प्रदेश पहुँची । जहाँ से पता 19 मार्च 2019 को चला कि इस गिरोह का एक शातिर अभियुक्त यूपी गोरखपुर का रहने वाला फखरुद्दीन उर्फ बग्धा हैं। जानकारी के मुताबिक STF ने साईबर क्राइम में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त- फखरुद्दीन उर्फ बग्धा पुत्र सुलेमान को यूूपी गोरखपुर जिले के यासीन नगर मातादीन जंगल पो0 पादरी बाजार शाहपुर से गिरफ्तार किया गया है। 

 इस साईबर क्राइम अपराध में लिप्त अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ बग्धा से पूछताछ में STF टीम को यह जानकारी प्राप्त हुयी की इसके द्वारा ही विभिन्न बैको में खाते खुलवाकर उन खातो के एटीएम , पासबुक नाईजिरयन गिरोह को को उपलब्ध करायी जाती है जो इस अपराध को देशभर मेंं अलग अलग स्थानों में फैला कर लाखों करोड़ों रुपए  ठगने का कार्य करते हैं। फिलहाल एसटीएफ गिरफ्तार फखरुद्दीन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर नाइजीरियन गिरोह के लोगों की तलाश में जुटी है।



अपराध का तरीका

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा विभिन्न बैको में खाते खुलवाकर उन खातो के एटीएम व पासबुक आदि नाईजिरयन को उपलब्ध कराते हुये देश के विभिन्न राज्यो में आम जनता से फेसबुक पर दोस्ती कर लालच देकर उनसे उनके खातों में लाटरी/बीमा/डांलर आदि भेजने के नाम पर लाखों की धनराशि जमा कराकर धोखाधडी की जाती है। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त बग्धा उर्फ फखरुद्दीन नाईजिरियन  गिरोह से अपनी मोटी कमिशन लेता था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.