देहरादून: पुलवामा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल का आज हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले शहीद मेजर ढौंडियाल के देहरादून स्थित अवास पर उनका पार्थिव शरीर सुबह 8.30 अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 9.45 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद को श्रद्धांजलि देगे. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने शहीद के घर जाकर श्रद्धांजलि दी.
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को ही उनके अवासा पर पहुंचा था. अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख मां सरोज रो-रोकर बुरा हाल था. इस दौरान लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला था. शहीद को श्रद्धांजलि के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी.
बता दें कि रविवार आधी रात सेना और पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलवामा आतंकी हलमे का अजाम देने वाले दो-तीन आतंकवादी पुलवामा के पिलगिन इलाके में छुपे हुए है. सेना ने आधी रात को सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को घेर लिया. सोमवार सुबह तक सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ चलती रही है. इस मुठभेड़ में सोमवार सुबह 55 राष्ट्रीय रायफल्स के चार जवान शहीद हो गए. जिसमें से एक देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल थे. शहीद मेजर तीन बहनों के इकलौते भाई थे. तीनों बहनें उनसे बड़ी हैं. मेजर ढौंडियाल पौड़ी जिले के बैजरो ढौंड गांव के मूल निवासी हैं.