देहरादूनः लोकसभा चुनाव के मतदान होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. टिहरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां भाजपा और कांग्रेस चुनाव में खुल कर खर्च कर रहे हैं, वहीं निर्दलीय भी खर्च करने में पीछे नहीं हैं. टिहरी लोक सभा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान हैं और 14 प्रत्यशियों ने निर्वाचन आयोग को अपनो चुनावी खर्चे का ब्योरा दे दिया है. साथ ही एक प्रत्याशी ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है, जिसपर नोटिस भेजा गया है.
टिहरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने बजट के अनुसार खर्च भी कर रहे हैं. इस बार भी टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह सबसे आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह हैं.
वहीं तीसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि चल रहे हैं. भाजपा की राज्यलक्ष्मी शाह ने 15 लाख 91 हजार 332 रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने 7 लाख 60 हजार 488 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि 7 लाख 34 हजार 579 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पुरोहित ने 3 लाख 56 हजार 582 रुपए, यूकेडी के प्रत्याशी जय प्रकाश उपाध्याय ने 3 लाख 83 हज़ार 461 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर ने 2 लाख 23 हजार 289 रुपए, निर्दलीय संजय गोयल ने 1 लाख 65 हजार 700 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव ने 95 हजार 481 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान 56 हजार 558 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी अनु पन्त ने 38 हजार 725 रुपए का ब्यौरा दिया है.
निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुण्डलिया 45 हजार 560 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी बृजभूषण 37 हजार 632 रुपए, निर्दलीय प्रत्याशी मधुशाह 29 हजार 330 रुपए और निर्दलीय प्रत्याशी सत्यपाल ने 15 हजार 510 रुपए का चुनावी खर्चे का ब्योरा निर्वाचन में दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सिंह बिष्ट ने अब तक चुनावी खर्चे का ब्योरा नहीं दिया है.
यह भी पढ़ेंः सुरकुट पर्वत पर स्थित है मां सुरकंडा का मंदिर, नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता
डीएम एस ए मरुगेशन ने बताया कि 14 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्चे का ब्योरा दे दिया है और निर्दलीय प्रत्याशी ने ब्योरा नहीं दिया है. निर्वाचन द्वारा प्रत्याशी को नोटिस भेजा गया है.