देहरादून: 7 मई को अक्षय तृतीया के दिन विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. प्रदेश में जोरों से चारधाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. पर्यटन विभाग देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा में शामिल होने का आह्वान कर रहा है. वहीं प्रदेश के कुछ युवा ऐसे भी हैं जो कि अपने गीतों के जरिए चारधाम यात्रा को प्रभावी बनाने का काम कर रहे हैं. युवा गीतकार शिवा भट्ट इन्हीं गायकों में से एक हैं. शिवा अपने गानों से श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि गायक और गीतकार शिवा भट्ट ने हाल ही में एक गढ़वाली लोकगीत बदरी-केदार का म्यूजिक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत के माध्यम से शिवा देशभर के लोगों से चार धाम यात्रा पर आने का आह्वान कर रहे हैं. गायक और गीतकार शिवा भट्ट के इस गढ़वाली म्यूजिक वीडियो में उत्तराखंड के पहाड़ों की खूबसूरती और संस्कृति को भी बखूबी दर्शाया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गायक शिवा भट्ट ने बताया कि इस गीत के माध्यम से वे चारधाम यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली खूबसूरत वादियां, पहाड़, झरने, देश दुनिया को दिखाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गीत का उद्देश्य दुनिया भर में बसे लोगों को चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित करना है.
बहरहाल, अगर आप लोग भी धरती पर देवताओं का दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो चारधाम यात्रा से बेहतर कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. मंगलवार अक्षय तृतीया के दिन से प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है.
चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि
यमुनोत्री -7 मई
गंगोत्री-7 मई
केदारनाथ- 9 मई
बदरीनाथ-10 मई