देहरादूनः रविवार देर रात थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत शुक्लापुर गांव में हुए शहर कोतवाल के मौसेरे भाई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. प्रापर्टी डीलर जयकिरण रौतेला हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू और सुरजीत नाम के दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ईटीवी भारत द्वारा पड़ताल कर प्रसारित की गई खबर दून पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुई.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल सहित कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त 36 वर्षीय पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू ग्राम शुक्लापुर अम्बिवाला का रहने वाला है, जबकि 40 वर्षीय सुरजीत प्रेमनगर के मोहनपुर का निवासी बताया जा रहा है.
प्रॉपर्टी विवाद के चलते दागी थी 5 गोलियां
हत्याकांड का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि हत्या का मकसद जयकिरण व उसके साथ काम करने वाले बबलू व सुरजीत का आपसी प्रॉपर्टी विवाद सहित 15 लाख रुपए के लेनदेन के रंजिश को लेकर मामला सामने आया है.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पूरी जानकारी सामने आएगी. मुख्य आरोपी बबलू और सुरजीत का मृतक जयकिरण के साथ पिछले डेढ़ महीने से शुक्लापुर में एक जमीन की खरीद फरोख्त व 15 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर लगातार रंजिश चल रही थी, लेकिन इस लेनदेन को मृतक जय किरण रौतेला निपटाने को राजी नहीं हो रहा था, जिसके बाद सुरजीत और बबलू ने उसे ठिकाने लगाने की ठानी.
रविवार रात नशे में धुत होकर बबलू और सुरजीत प्रेमनगर एसबीआई बैंक के ऊपर स्नूकर खेल रहे थे, इसी दौरान आये दिन की तरह खाने पीने के समय जयकिरण भी वहां पहुंचा, जिसके बाद तीनों ने खूब शराब पी. उधर बबलू और सुरजीत ने जयकिरण से एक बार फिर प्रॉपर्टी विवाद व 15 लाख लेनदेन को मामले को निपटाने की बात पर जोर दिया, लेकिन पहले की तरह ही जयकिरण ने इस बात से नहीं माना, जिसके बाद बबलू गोदियाल अपने घर से पिस्टल लेकर आया.
इधर फिर एक बार तीनों में लेन-देन निपटाने को लेकर आखिरी चर्चा हुई, लेकिन अंततः बात ना बनने पर बबलू और सुरजीत ने जयकिरण को अपनी कार में बिठाकर शुक्लापुर गांव में स्थित मंदिर के पास गाड़ी से उतार दिया. नशे में धुत जयकिरण के सिर पर बबलू ने अपने अवैध रिवाल्वर से एक के बाद एक 5 गोलियां सिर से लेकर शरीर पर उतार दी, हालांकि पुलिस पूछताछ में बबलू गोदियाल ने बताया कि वह इतने नशे में था कि पहली गोली का उसे ध्यान है, लेकिन उसके बाद उसने नशे में कितनी गोलियां चलाई उसे पता नहीं.
वहीं पुलिस जानकारी के अनुसार कोतवाल के मौसेरे भाई प्रॉपर्टी डीलर जय किरण रौतेला को 5 गोलियां दाग कर मौत के घाट उतारने वाले पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू पर इस घटना से पहले भी धारा 302 के तहत हत्या व 25 आर्म्स एक्ट सहित 3 संगीन धाराओं में अलग-अलग जगह मुकदमा दर्ज है.
प्रॉपर्टी को लेकर शहर में संगीन अपराध का ग्राफ बढ़ा
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर देहरादून में यह कोई पहला हत्याकांड नहीं है, इससे पहले भी प्रॉपर्टी विवाद व अनगिनत जमीनी फर्जीवाड़ा मामलों में हत्या सहित कई संगीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. देहरादून में तेजी से फैलते भू माफिया द्वारा बनाया गए जाल में फर्जीवाड़े के चलते शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लेकिन जमीनों से जुड़े विवाद व फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने में शासन द्वारा गठित एसआईटी फिलहाल के दिनों में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है.