ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों का पूरा गुणा-भाग

उत्तराखंड में तीसरा लोकसभा चुनाव 2014 में संपन्न हुआ था. उस दौरान उत्तराखंड में मतदान आठवें चरण यानी 7 मई 2014 को हुआ था. इस चुनाव में करीब 62.15 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया था.

देवभूमि का 'दंगल'
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 4:31 PM IST

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता की जुगत में सभी सियासी दल राजनीति गुणा-भाग करने में जुट गये हैं. उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 11 अप्रैल को पहले चरण में प्रदेश में मददान किया जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको अबतक प्रदेश में हुए लोकभा चुनावों के साथ ही प्रदेश के सियासी समीकरणों के बारे में बताने जा रहा है.

9 नवंबर 2000 को उतराखंड राज्य का गठन हुआ. उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है. कई आंदोलनों के बाद 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड अलग राज्य बना.

उत्तराखंड@एक नजर

  • राज्य का गठन - 09 नवंबर 2000
  • कुल जिले- 13
  • विधानसभा सीटें- 70
  • लोकसभा सीटें- 5
  • कुल जनसंख्या- करीब एक करोड़ 86 हजार292

जिसके बाद साल 2004 में प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए. तब प्रदेश में हुए लोकसभा चुनावों में पांच सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा और एक-एक सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था. जिसमें टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज थी. नैनीताल सीट पर कांग्रेस और हरिद्वार सीट पर समाजवादी पार्टी जीतने में सफल रही थी.

आइये आपको बताते हैं प्रदेश में कब-कब लोकसभा चुनाव हुए और कौन-कौन सांसद बना-

राज्य गठन के बाद प्रदेश लोकसभा चुनावों के नतीजे

लोकसभा चुनाव सीट बीजेपी कांग्रेस एसपी कुल मतदान
पहला (2004) 5 3 1 1 49.25 फीसदी
दूसरा (2009) 5 0 5 0 53.96फीसदी
तीसरा (2014) 5 5 0 0 62.15फीसदी
.

अब आपको संसदीय क्षेत्रवार बताते हैं कि कब-कौन-कहां-कितने अंतर से चुनाव जीता-

कब-कौन-कहां से जीता_टिहरी

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 मानवेंद्र शाह विजय बहुगुणा 17466
2009 विजय बहुगुणा जसपाल राणा 52939
2014 माला राज्यलक्ष्मी शाह साकेत बहुगुणा 192503

कब कौन जीता_पौड़ी

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 भुवन चंद खंडूड़ी तेजपाल सिंह रावत 50962
2009 सतपाल महाराज तेजपाल सिंह रावत 17397
2014 भुवन चंद खंडूड़ी हरक सिंह रावत 184526

कब कौन जीता_हरिद्वार

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 राजेंद्र कुमार डॉक्टर भगवन दास 37659
2009 हरीश रावत स्वामी यतींद्रानंद गिरी 127412
2014 रमेश पोखरियाल निशंक रेणुका रावत 177822

कब कौन जीता_नैनीताल

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 केसी सिंह विजय बंसल 49184
2009 केसी सिंह बच्ची सिंह रावत 88412
2014 भगत सिंह कोश्यारी के सी सिंह 28471

कब कौन जीता_अल्मोड़ा

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 बच्ची सिंह रावत रेणुका रावत 10052
2009 प्रदीप टम्टा अजय टम्टा 6950
2014 अजय टम्टा प्रदीप टम्टा 95690

साल 2014 में प्रदेश में 7 मई 2014 कोलोकसभा चुनावों हुएजिसमें बीजेपी ने पांचों सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में करीब 62.15 फीसदी वोटिंग हुई थी

2014 में किसे कितने फीसदी वोट मिले

  • भाजपा- 34.1
  • कांग्रेस-21
  • बसपा- 2.9
  • आम आदमी पार्टी- 1 फीसदी
  • कुल- 62.15 फीसदी

तमाम सियासी हलचलों के बीच एक बार फिर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है.

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता की जुगत में सभी सियासी दल राजनीति गुणा-भाग करने में जुट गये हैं. उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 11 अप्रैल को पहले चरण में प्रदेश में मददान किया जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको अबतक प्रदेश में हुए लोकभा चुनावों के साथ ही प्रदेश के सियासी समीकरणों के बारे में बताने जा रहा है.

9 नवंबर 2000 को उतराखंड राज्य का गठन हुआ. उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है. कई आंदोलनों के बाद 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड अलग राज्य बना.

उत्तराखंड@एक नजर

  • राज्य का गठन - 09 नवंबर 2000
  • कुल जिले- 13
  • विधानसभा सीटें- 70
  • लोकसभा सीटें- 5
  • कुल जनसंख्या- करीब एक करोड़ 86 हजार292

जिसके बाद साल 2004 में प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए. तब प्रदेश में हुए लोकसभा चुनावों में पांच सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा और एक-एक सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था. जिसमें टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज थी. नैनीताल सीट पर कांग्रेस और हरिद्वार सीट पर समाजवादी पार्टी जीतने में सफल रही थी.

आइये आपको बताते हैं प्रदेश में कब-कब लोकसभा चुनाव हुए और कौन-कौन सांसद बना-

राज्य गठन के बाद प्रदेश लोकसभा चुनावों के नतीजे

लोकसभा चुनाव सीट बीजेपी कांग्रेस एसपी कुल मतदान
पहला (2004) 5 3 1 1 49.25 फीसदी
दूसरा (2009) 5 0 5 0 53.96फीसदी
तीसरा (2014) 5 5 0 0 62.15फीसदी
.

अब आपको संसदीय क्षेत्रवार बताते हैं कि कब-कौन-कहां-कितने अंतर से चुनाव जीता-

कब-कौन-कहां से जीता_टिहरी

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 मानवेंद्र शाह विजय बहुगुणा 17466
2009 विजय बहुगुणा जसपाल राणा 52939
2014 माला राज्यलक्ष्मी शाह साकेत बहुगुणा 192503

कब कौन जीता_पौड़ी

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 भुवन चंद खंडूड़ी तेजपाल सिंह रावत 50962
2009 सतपाल महाराज तेजपाल सिंह रावत 17397
2014 भुवन चंद खंडूड़ी हरक सिंह रावत 184526

कब कौन जीता_हरिद्वार

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 राजेंद्र कुमार डॉक्टर भगवन दास 37659
2009 हरीश रावत स्वामी यतींद्रानंद गिरी 127412
2014 रमेश पोखरियाल निशंक रेणुका रावत 177822

कब कौन जीता_नैनीताल

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 केसी सिंह विजय बंसल 49184
2009 केसी सिंह बच्ची सिंह रावत 88412
2014 भगत सिंह कोश्यारी के सी सिंह 28471

कब कौन जीता_अल्मोड़ा

लोकसभा चुनाव विजेता रनर अप वोटों का अंतर
2004 बच्ची सिंह रावत रेणुका रावत 10052
2009 प्रदीप टम्टा अजय टम्टा 6950
2014 अजय टम्टा प्रदीप टम्टा 95690

साल 2014 में प्रदेश में 7 मई 2014 कोलोकसभा चुनावों हुएजिसमें बीजेपी ने पांचों सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में करीब 62.15 फीसदी वोटिंग हुई थी

2014 में किसे कितने फीसदी वोट मिले

  • भाजपा- 34.1
  • कांग्रेस-21
  • बसपा- 2.9
  • आम आदमी पार्टी- 1 फीसदी
  • कुल- 62.15 फीसदी

तमाम सियासी हलचलों के बीच एक बार फिर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है.

Intro:Body:

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता की जुगत में सभी सियासी दल राजनीति गुणा-भाग करने में जुट गये हैं. उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 11 अप्रैल को पहले चरण में प्रदेश में मददान किया जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको अबतक प्रदेश में हुए लोकभा चुनावों के साथ ही प्रदेश के सियासी समीकरणों के बारे में बताने जा रहा है.

 


Conclusion:
Last Updated : Mar 26, 2019, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.