ETV Bharat / state

विजयदशमी पर बनेगा रिकॉर्ड, दून में 200 फुट का रावण तैयार करने में जुटी बन्नू बिरदारी

बीते 70 वर्षों से दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने वाली बन्नू बिरादरी ने दावा किया है कि देहरादूनवासियों को इस साल 200 फुट का रावण देखने को मिल सकता है

author img

By

Published : Apr 12, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 7:20 AM IST

200 फुट का रावण

देहरादूनः राजधानी में विजयदशमी पर्व इस बार कुछ खास रहेगा. वास्तव में आगामी 8 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन देहरादून में इतिहास रचने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विजयदशमी के दिन देहरादूनवासियों को परेड ग्राउंड में 200 फुट का विशालकाय रावण देखने को मिलेगा.

बीते 70 वर्षों से दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने वाली बन्नू बिरादरी ने दावा किया है कि देहरादूनवासियों को इस साल 200 फुट का रावण देखने को मिल सकता है.देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि उनका समुदाय बीते 70 सालों से विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मना रहा है. इसलिए भारत के कोने-कोने से कारीगर बन्नू बिरादरी के पास रावण का पुतला बनाने के लिये संपर्क करते रहते हैं.

विजयदशमी पर दून में जल सकता है 200 फीट का रावण.


वहीं, इस बार पंजाब के एक कारीगर ने उनसे संपर्क कर 200 फुट के रावण का पुतला बनाने के पेशकश की है. अभी तक बिरादरी प्रत्येक साल 60 फुट का रावण तैयार करवाती है, लेकिन उस रावण को परेड ग्राउंड में खड़ा करना चुनौतीपूर्ण साबित होता है.


हरीश विरवानी ने कहा कि यदि कारीगर बन्नू बिरादरी की ओर से 200 फुट का रावण तैयार करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेता है, तो इस बार देहरादून में विजयदशमी के मौके पर इतिहास रचा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नशेड़ी चालक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस के भी फूले हाथ-पांव

इस मौके पर बन्नू बिरादरी ने अगले 3 सालों तक के लिए अपने पदाधिकारियों को कार्यभार भी सौंपा है.

देहरादूनः राजधानी में विजयदशमी पर्व इस बार कुछ खास रहेगा. वास्तव में आगामी 8 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन देहरादून में इतिहास रचने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विजयदशमी के दिन देहरादूनवासियों को परेड ग्राउंड में 200 फुट का विशालकाय रावण देखने को मिलेगा.

बीते 70 वर्षों से दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने वाली बन्नू बिरादरी ने दावा किया है कि देहरादूनवासियों को इस साल 200 फुट का रावण देखने को मिल सकता है.देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि उनका समुदाय बीते 70 सालों से विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मना रहा है. इसलिए भारत के कोने-कोने से कारीगर बन्नू बिरादरी के पास रावण का पुतला बनाने के लिये संपर्क करते रहते हैं.

विजयदशमी पर दून में जल सकता है 200 फीट का रावण.


वहीं, इस बार पंजाब के एक कारीगर ने उनसे संपर्क कर 200 फुट के रावण का पुतला बनाने के पेशकश की है. अभी तक बिरादरी प्रत्येक साल 60 फुट का रावण तैयार करवाती है, लेकिन उस रावण को परेड ग्राउंड में खड़ा करना चुनौतीपूर्ण साबित होता है.


हरीश विरवानी ने कहा कि यदि कारीगर बन्नू बिरादरी की ओर से 200 फुट का रावण तैयार करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेता है, तो इस बार देहरादून में विजयदशमी के मौके पर इतिहास रचा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नशेड़ी चालक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस के भी फूले हाथ-पांव

इस मौके पर बन्नू बिरादरी ने अगले 3 सालों तक के लिए अपने पदाधिकारियों को कार्यभार भी सौंपा है.

Intro:slug-UKपापP DDN-12april-raavan rachega itihass
आगामी 8 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन देहरादून में इतिहास रचने जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विजय दशमी के दिन देहरादून वासियों को परेड ग्राउंड में विशालकाय 200 फुट का रावण देखने को मिलेगा। बीते 70 वर्षों से दशहरे के त्यौहार को धूमधाम से मनाने वाली बन्नू बिरादरी ने दावा किया है कि देहरादून वासियों को इस साल 200 का रावण देखने को मिल सकता है।


Body:देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि बन्नू बिरादरी बीते 70 सालों से विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाती आ रही है इसलिए भारत के कोने कोने से कारीगर बन्नू बिरादरी के पास रावण का पुतला बनाने के लिये संपर्क करते रहते हैं इसी क्रम में बीते साल से पंजाब के एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क करके 200 फुट के रावण का पुतला बनाने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि बन्नू बिरादरी के सदस्यों ने उस व्यक्ति को अवगत कराया है कि बिरादरी प्रत्येक वर्ष 60 फुट का रावण तैयार करवाती है, लेकिन उस रावण को परेड ग्राउंड में खड़ा करना चुनौतीपूर्ण साबित होता है, तो ऐसे में आखिर 200 फुट का पुतला कैसे खड़ा किया जाएगा, हालांकि उस व्यक्ति ने अपने पास पर्याप्त उपकरण होने का हवाला दिया है। हरीश विरवानी ने कहा कि यदि वह व्यक्ति बन्नू बिरादरी की ओर से 200 फुट का रावण तैयार करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेता है , तभी 200 फुट के रावण का इतिहास देहरादून में रचा जाएगा।

बाइट -हरीश विरमानी, अध्यक्ष बन्नू बिरादरी


Conclusion:गौरतलब है कि देहरादून में अभी तक 60 फुट का रावण ही देखने को मिलता था, लेकिन अगर बन्नू बिरादरी के प्रयासों से विजयदशमी के दिन लोगों को दो सौ फुट का रावण देखने को मिल सकता है। वहीं बन्नू बिरादरी ने अगले 3 सालों तक के लिए अपने पदाधिकारियों को कार्यभार भी सौपे हैं।
जिसमें हरीश गुलाटी वाइस प्रेसिडेंट। तिलक चांदना जनरल सेक्रेट्री । रामस्वरूप भाटिया कोषाध्यक्ष। ,अजय कथूरिया, दीपक भाटिया, विनय अरोड़ा ,समन्वयक। संतोष नागपाल ,मीडिया कोऑर्डिनेटर। सुरेश भाटिया, संजय भाटिया, चंद्र प्रकाश भाटिया विकी खन्ना ,हरीश भाटिया, रवि नागपाल, हरीश विरमानी( टीटू) को शामिल किया गया है।
Last Updated : Apr 13, 2019, 7:20 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.