देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के शुरू होने में अब महज 12 दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों और वाहन स्वामियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए आरटीओ विभाग ने इस बार कुछ योजना तैयार की है.
बता दें कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी बाहरी वाहनों का ग्रीन कार्ड ऋषिकेश में बनाया जाता है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर जाने वाले बाहरी वाहन स्वामियों को ग्रीन कार्ड बनाने में दिक्कत न आए इस बात का ख्याल रखते हुए इस बार RTO विभाग ने अपने टेक्निकल कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाकर 2 से 3 कर दी है.
जिससे बाहरी वाहनों का ग्रीन कार्ड बनाने में सहूलियत होगी. इसके अलावा आरटीओ देहरादून डीसी पठाेई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 20 मई से लेकर जून माह के पहले सप्ताह में यात्रा अपने पूरे चरम पर होती है.
ऐसे में इस दौरान होने वाले वाहनों की कमी से निपटने के लिए इस बार आरटीओ विभाग सिटी बस और कुछ स्कूल बसों को हायर कर वाहनों का एक बैंक तैयार करने जा रहा है. जिससे कि यात्रा सीजन के पीक समय में वाहनों की कमी के चलते यात्रियों को परेशान न होना पड़े.
यह भी पढ़ेंः बाबा केदार की पूजा के लिए देने होंगे 2500 रुपए, मंदिर समिति ने आय बढ़ाने के लिए बढ़ाई फीस
बरहाल आरटीओ विभाग चार धाम यात्रा को सफल बनाने के दावे तो कई कर रहा है, लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि यात्रा को सफल बनाने के आरटीओ विभाग के यह दावे हकीकत में कितने सही साबित हो पाते हैं.