देहरादून: रुड़की में जहरीली शराब कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब टिहरी में दो मौतों का मामला सामने आया है. मामले में आबकारी मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि इस मामले को पुराने मामले से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. मामले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों मौतें जहरीली शराब की वजह से नहीं बल्कि शराब के ज्यादा सेवन की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि अगर कोई ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करता है तो वो हानिकारक होगा. इस वजह से इस मामले को जहरीली शराब से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
इसके अलावा रुड़की शराब कांड पर जानकारी देते हुए मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रकरण की जांच को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपना रखा है, जिसको लेकर आयोग भी गठित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आयोग से 6 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद सरकार बड़े कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि शराब आज हमारे समाज के लिए एक बड़ी समस्या है. इससे बचने के लिए सरकार ही नहीं बल्कि जनमानस को भी आगे आना होगा.