ETV Bharat / state

'जटायु' से साफ होंगी राजधानी की सड़कें, दून नगर निगम को मिली सौगात - देहरादून न्यूज

राजधानी की सड़कें अब जटायु मशीनों से चमचमाती नजर आएंगी. ये मशीन एक दिन में 30 किलोमीटर तक सड़क साफ कर सकती है.

जटायु मशीन
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:06 PM IST

देहरादूनः राजधानी में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम हमेशा विवादों में रहा है. नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के साथ ही हड़ताल पर रहने के कारण शहर में साफ सफाई व्यवस्था अक्सर पटरी से उतर जाती है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए तीन जटायु मशीनें खरीद ली है.

जटायु मशीन से शहर में साफ-सफाई होगी.

क्या होती है जटायु मशीन

जटायु मशीन एक तरह कि वैक्यूम क्लीनर मशीन है. जो वैक्यूम के जरिए सड़क से कचरा उठा सकती है. मशीन में लगे वेक्यूम क्लीनर से सड़क की धूल साफ की जा सकती है. ये मशीन एक दिन में 30 किलोमीटर तक सड़क साफ कर सकती है. जटायु मशीन का सबसे पहले 21 जून 2018 को ट्रायल किया गया था. ट्रायल के बाद बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इस मशीन की खरीददारी का निर्णय लिया जाना था.

वहीं, इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को मशीन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. बाद में यह तय हुआ था कि इस मशीन को नियमित रूप से सड़क पर उतारा जाए, लेकिन यह मामला फाइलों में दबकर रह गया था. जिसके बाद अब जाकर नगर निगम ने तीन मशीनें खरीदी हैं. जोकि शहर में लगातार साफ सफाई में लगी हुईं है. यह मशीन 1 घंटे में 4 मैट्रिक टन कूड़ा उठा सकती है.

यह भी पढ़ेंः मौसम ने ली करवट, देर रात से हो रही है रिमझिम बारिश

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर की सड़कों की सफाई के लिए निगम ने तीन जटायु मशीन को खरीदा है. जिसमें से पहली नगर निगम, दूसरी राजपुर ऑफिस और तीसरी मशीन को हर्रावाला ऑफिस में भेजा गया है. इन ऑफिस के आसपास के क्षेत्रों में यह मशीन लगातार कूड़ा उठाने का काम कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि दो लोगों की टीम से जटायु मशीन का ऑपरेट करती है और एक दिन में यह मशीन डेढ़ ट्रॉली तक कूड़ा इकट्ठा कर लेती है. जटायु मशीन एक तरह से वैक्यूम क्लीनर है. जिससे सड़कें तुरंत साफ हो जाती है. इस मशीन से हम सड़क पर सफाई रख पाएंगे.

देहरादूनः राजधानी में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम हमेशा विवादों में रहा है. नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के साथ ही हड़ताल पर रहने के कारण शहर में साफ सफाई व्यवस्था अक्सर पटरी से उतर जाती है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए तीन जटायु मशीनें खरीद ली है.

जटायु मशीन से शहर में साफ-सफाई होगी.

क्या होती है जटायु मशीन

जटायु मशीन एक तरह कि वैक्यूम क्लीनर मशीन है. जो वैक्यूम के जरिए सड़क से कचरा उठा सकती है. मशीन में लगे वेक्यूम क्लीनर से सड़क की धूल साफ की जा सकती है. ये मशीन एक दिन में 30 किलोमीटर तक सड़क साफ कर सकती है. जटायु मशीन का सबसे पहले 21 जून 2018 को ट्रायल किया गया था. ट्रायल के बाद बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इस मशीन की खरीददारी का निर्णय लिया जाना था.

वहीं, इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को मशीन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. बाद में यह तय हुआ था कि इस मशीन को नियमित रूप से सड़क पर उतारा जाए, लेकिन यह मामला फाइलों में दबकर रह गया था. जिसके बाद अब जाकर नगर निगम ने तीन मशीनें खरीदी हैं. जोकि शहर में लगातार साफ सफाई में लगी हुईं है. यह मशीन 1 घंटे में 4 मैट्रिक टन कूड़ा उठा सकती है.

यह भी पढ़ेंः मौसम ने ली करवट, देर रात से हो रही है रिमझिम बारिश

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर की सड़कों की सफाई के लिए निगम ने तीन जटायु मशीन को खरीदा है. जिसमें से पहली नगर निगम, दूसरी राजपुर ऑफिस और तीसरी मशीन को हर्रावाला ऑफिस में भेजा गया है. इन ऑफिस के आसपास के क्षेत्रों में यह मशीन लगातार कूड़ा उठाने का काम कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि दो लोगों की टीम से जटायु मशीन का ऑपरेट करती है और एक दिन में यह मशीन डेढ़ ट्रॉली तक कूड़ा इकट्ठा कर लेती है. जटायु मशीन एक तरह से वैक्यूम क्लीनर है. जिससे सड़कें तुरंत साफ हो जाती है. इस मशीन से हम सड़क पर सफाई रख पाएंगे.

Intro:देहरादून हमेशा साफ सफाई को लेकर विवादों में रह है।और नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के साथ ही हड़ताल पर रहने के कारण शहर में अक्सर साफ सफाई व्यवस्था पटरी से उतर जाती है।इसी को देखते हुए नगर निगम ने जटायु मशीन खरीदने का विचार किया था।और अब जाकर नगर निगम ने 3 मशीनें खरीदी है।जटायु मशीन यानि वैक्यूम क्लीनर मशीन रोड़े,बोतल और अन्य कचरे को उठा सकती है।मशीन में लगे वेक्यूम क्लीनर से सड़क की धूल भी साफ की जा सकती है। इस मशीन के द्वारा 1 दिन में 30 किलोमीटर तक सड़क साफ की जा सकती है।


Body:जटायु मशीन को सबसे पहले 21 जून को इसका ट्रायल लिया गया था।और जटायु से शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रायल के तौर पर साफ सफाई की जानी थी।मशीन के सफल होने पर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर निर्णय लिया जाना था।इसी दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को मशीन की जानकारी के लिए ट्रेनिंग दी गई थी।इस मशीन को कब से नियमित रूप से सड़क पर उतारा जाए।लेकिन यह मामला फाइलों में दबकर रह गया था।और अब जाकर नगर निगम ने तीन मशीनें खरीदी हैं जोकि शहर में लगातार साफ सफाई में लगी हुई है।यह मशीन 1 घंटे में 4 मेट्रिक टन कूड़ा उठा सकती है और इस मशीन से एक ही दिन में शहर की मुख्य सड़कों को साफ किया जा सकता है।


Conclusion:नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 3 जटायु मशीन हमारे पास आ गई है।जो नगर निगम,राजपुर आफिस ओर हर्रावाला आफिस में भेजी गई।इन आफिस के आसपास के क्षेत्रों में यह मशीन लगातार कूड़ा उठाने का काम कर रही है।दो लोगो की टीम से जटायु मशीन एक दिन में एक से डेढ़ ट्राली कूड़ा इकट्ठा कर लेती है।जटायु मशीन एक तरह से वेक्यूम क्लीनर है।जिससे सड़के तुरंत साफ हो जाती है।ओर इस जटायु मशीन से हम कुड़े पर काफी हद तक नियंत्रण कर पाएंगे।

बाइट-विनय शंकर पांडे(नगर आयुक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.