देहरादूनः राजधानी में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम हमेशा विवादों में रहा है. नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के साथ ही हड़ताल पर रहने के कारण शहर में साफ सफाई व्यवस्था अक्सर पटरी से उतर जाती है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए तीन जटायु मशीनें खरीद ली है.
क्या होती है जटायु मशीन
जटायु मशीन एक तरह कि वैक्यूम क्लीनर मशीन है. जो वैक्यूम के जरिए सड़क से कचरा उठा सकती है. मशीन में लगे वेक्यूम क्लीनर से सड़क की धूल साफ की जा सकती है. ये मशीन एक दिन में 30 किलोमीटर तक सड़क साफ कर सकती है. जटायु मशीन का सबसे पहले 21 जून 2018 को ट्रायल किया गया था. ट्रायल के बाद बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इस मशीन की खरीददारी का निर्णय लिया जाना था.
वहीं, इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को मशीन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. बाद में यह तय हुआ था कि इस मशीन को नियमित रूप से सड़क पर उतारा जाए, लेकिन यह मामला फाइलों में दबकर रह गया था. जिसके बाद अब जाकर नगर निगम ने तीन मशीनें खरीदी हैं. जोकि शहर में लगातार साफ सफाई में लगी हुईं है. यह मशीन 1 घंटे में 4 मैट्रिक टन कूड़ा उठा सकती है.
यह भी पढ़ेंः मौसम ने ली करवट, देर रात से हो रही है रिमझिम बारिश
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर की सड़कों की सफाई के लिए निगम ने तीन जटायु मशीन को खरीदा है. जिसमें से पहली नगर निगम, दूसरी राजपुर ऑफिस और तीसरी मशीन को हर्रावाला ऑफिस में भेजा गया है. इन ऑफिस के आसपास के क्षेत्रों में यह मशीन लगातार कूड़ा उठाने का काम कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि दो लोगों की टीम से जटायु मशीन का ऑपरेट करती है और एक दिन में यह मशीन डेढ़ ट्रॉली तक कूड़ा इकट्ठा कर लेती है. जटायु मशीन एक तरह से वैक्यूम क्लीनर है. जिससे सड़कें तुरंत साफ हो जाती है. इस मशीन से हम सड़क पर सफाई रख पाएंगे.