ETV Bharat / state

NEET 2019: दून के वैभव गर्ग बने उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया में हासिल की 74वीं रैंक - देहरादून न्यूज

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. देहरादून के वैभव गर्ग 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और अमन जुयाल 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

दून के वैभव गर्ग उत्तराखंड टॉपर
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 12:00 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. उत्तराखंड में 60.67 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार देहरादून के वैभव गर्ग 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और अमन जुयाल 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

टॉपर वैभव ने इसी साल सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं पास की है. वैभव ने ऑल इंडिया लेवल पर 74वीं रैंक हासिल की है. वहीं, खटीमा के कंजाबाग निवासी विवेक गिरी ने नीट में 550 अंक हासिल किए. जबकि, गौतम ने 670 अंक हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इस तरह से मनाया गया ईद का जश्न, रोजेदार बोले- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

इस साल 12531 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी. जिसमें से 7602 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस बार टॉप-50 की सूची में उत्तराखंड का कोई छात्र शामिल नहीं है. गत वर्ष 58.55 फीसद अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस बार सफलता का प्रतिशत बढ़ा है.

देहरादून: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. उत्तराखंड में 60.67 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार देहरादून के वैभव गर्ग 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और अमन जुयाल 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

टॉपर वैभव ने इसी साल सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं पास की है. वैभव ने ऑल इंडिया लेवल पर 74वीं रैंक हासिल की है. वहीं, खटीमा के कंजाबाग निवासी विवेक गिरी ने नीट में 550 अंक हासिल किए. जबकि, गौतम ने 670 अंक हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इस तरह से मनाया गया ईद का जश्न, रोजेदार बोले- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

इस साल 12531 अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी. जिसमें से 7602 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस बार टॉप-50 की सूची में उत्तराखंड का कोई छात्र शामिल नहीं है. गत वर्ष 58.55 फीसद अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस बार सफलता का प्रतिशत बढ़ा है.

Intro:फ़ोटो अमन जुयाल की भेजी गई है जो राज्य में दूसरा स्थान लाया है...पहले स्थान वाला छात्र दून में नही था।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा neet का रिजल्ट घोषित करने के बाद उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह रही कि इस बार सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है लेकिन बुरी खबर यह है कि नेट पर टॉप 50 में भी उत्तराखंड के किसी भी छात्र ने जगह नहीं बना पाई।


Body:राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया... इस साल करीब 12531 अभ्यर्थियों रे डेट की परीक्षा दी थी जिसमें से 7602 अभ्यर्थी सफल हुए हैं... अच्छी बात यह है कि विशाल सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है लेकिन टॉप 50 की सूची में उत्तराखंड का कोई भी छात्र नहीं शामिल हो पाया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के वैभव गर्ग ने उत्तराखंड वे टॉप किया है जबकि अमन जुयाल को राज्य में दूसरा स्थान मिला है। देहरादून के वैभव गर्ग को 682 अंकों के साथ पहला स्थान मिला है तो अमन जुयाल ने 675 लाने में कामयाबी हासिल की है।

देशभर में इस बार 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा दी थी और यह सभी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे थे छात्रों को इस इंतजार को खत्म करते हुए आज nta ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।




Conclusion:
Last Updated : Jun 6, 2019, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.