देहरादून: रविवार को राजधानी देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने शहर में मानसून से पहले चल रही साफ सफाई का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले चकराता रोड स्थित लोनिया मोहल्ले में 40 साल बाद हो रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के साथ नगर निगम और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि जिलाधिकारी ने देहरादून के चकराता रोड की सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई को लेकर निरीक्षण किया. चकराता रोड पर नालियों की सफाई को लेकर डीएम रविशंकर नगर निगम के काम से संतुष्ट दिखाई दिए. इस दौरान डीएम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्थाई कार्य योजना बनाने के भी संकेत दिए.
पढ़ें: अजय भट्ट बोले- आगामी बजट में प्रदेश को मिलेगी सौगात, गरीबों और किसानों रखा जाएगा ख्याल
जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि मानसून से पहले नालियों की सफाई होनी बहुत जरूरी है. इसी क्रम में आज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. मानसून में होने वाली डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर डीएम ने कहा कि अभी सीएमओ से इस बारे में जानकारी साझा की गई है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर माइक्रोजोन चिन्हित कर इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा.
वहीं, लोनिया मोहल्ले के पार्षद संतोष नागपाल ने बताया कि 40 साल में पहली बार नालों की ठीक तरीके से सफाई की जा रही है. इससे पहले तक सिर्फ गिलियों में झाडु लगाकर नालों को छोड़ दिया जाता था. लेकिन इस बार जिलाधिकारी के आने से नालों से भारी मात्रा में सिल्ट निकाला जा रहा है.