देहरादूनः कांग्रेस पार्टी ने मोदी की जनसभा को फ्लॉप करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करने आए थे, तो इससे दोगुनी भीड़ ने उनकी बातों को सुना था. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से जो आरोप कांग्रेस पर लगाए हैं उन आरोपों को लगाने से पूर्व उन्हें 2014 में किए गए वादों की बात करनी चाहिए थी.
उनको यह बताना चाहिए था कि जब वह 2017 के चुनावों के दौरान उत्तराखंड आए थे तब उन्होंने प्रदेश की जनता से डबल इंजन मांगा था और वादा किया था कि हम उत्तराखंड की दशा और दिशा बदल देंगे.
उस दौरान उन्होंने इसी परेड ग्राउंड से कई वायदे प्रदेश की जनता से किए थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड आए थे तो उन्होंने भी मंच से प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि 6 महीने के भीतर लोहारी नागपाल हाइड्रो प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन 2 साल बीतने को हैं मगर प्रोजेक्ट पर काम नहीं शुरू हो सका.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का झूठ अब जनता के समक्ष बेनकाब हो गया है और अब जनता ने मन बनाया है कि भाजपा को हटाना है और कांग्रेस को पांचों सीटें जिताकर सत्ता में लाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी भीड़ को लेकर जहां कांग्रेस पार्टी इसे फ्लॉप सिद्ध कर रही है, तो वहीं शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2245 सर्विस मतदाता बढ़े, 90845 पहुंची संख्या
ऐसे में राहुल गांधी के विचारों को सुनने के लिए कितने लोग जमा होंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.