कोटद्वार: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल जोर-शोर से अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर जुटे हुये हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की दावेदारी को लेकर भी अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में पौड़ी लोकसभा सीट से बसरगांव पट्टी के रहने वाले रिटायर कर्नल सीएम नौटियाल ने दावेदारी पेश की है. सीएम नौटियाल लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं. वे पूर्व में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. नौटियाल वर्तमान में प्रदेश के विदेश मामलों को देख रहे हैं.
कर्नल सीएम नौटियाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा कि वे पिछले 15 सालों के भाजपा के सिपाही के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि वे बीते 9 सालों से सैनिकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कर्नल ने कहा कि पौड़ी लोकसभा सीट सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए मेरी दावेदारी जबरदस्त होगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान अगर उन पर भरोसा जताता है तो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा.
कर्नल नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल और पौड़ी लोकसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा एरिया बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता रहेगी कि बॉर्डर एरिया में रोड, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी को मिल सके. रोड जैसी सुविधा सही होने से आसानी से जवानों को रसद पहुंच सकेगा.
पहाड़ में बेरोजगारी की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी दोनों ही पहाड़ में नहीं रुकते. उन्होंने कहा कि हर साल 10 प्रतिशत पहाड़ खाली हो रहे हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से दावोदारी ठोकते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वे पहाड़ों में रोजगार, आर्थिकी के साधनों में सुधार करें. जिससे लगातार हो रहे पलायन पर रोक लगाई जा सके. कर्नल नौटियाल ने कहा कि पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा देने से ही विकास होगा. जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की दिशा में काम करेंगे.