देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को वार्ड नंबर 61 में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. बता दें कि श्रीनगर, बाजपुर, देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम के एक वार्ड के लिए सोमवार को वोटिंग हुई. वोटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई और देर शाम तक चली. निकाय चुनाव में शाम तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को नगर निगम के रूम में सुरक्षित रखा गया है. 10 जुलाई को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे.
देहरादून के वार्ड नंबर 61 के आमवाला में 9 पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान हुआ. इस दौरान वार्ड नंबर 61 में कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका चौधरी और बीजेपी प्रत्याशी नीतू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. चुनाव के संपन्न होने के बाद इस वार्ड में कुल 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
वहीं चुनाव के बाद मीडिया से बात करते हुए रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि जनता ने इस बार बीजेपी पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका चौधरी ने कहा कि उन्हें लगातार जनता का सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होंने जीत की उम्मीद की जताते हुए कहा कि जनता जरुर उनका साथ देगी.