ETV Bharat / state

JNU की छात्र नेता शेहला राशिद पर देहरादून में FIR, कश्मीरी छात्रों को लेकर किया था झूठा ट्वीट - सुरक्षा व्यवस्था

जेएनयू की चर्चित छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शेहला राशिद पर अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक भावना भड़काने व माहौल खराब करने जैसी संगीन धारा 504,505,153 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शेहला राशिद के खिलाफ मामला दर्ज.
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:32 PM IST

देहरादून: देशभर में पुलवामा आंतकी हमले के बाद आक्रोश का माहौल है. इसी माहौल में कुछ लोग भ्रामक प्रचार करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में जेएनयू की चर्चित छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शेहला राशिद पर अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक भावना भड़काने व माहौल खराब करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शेहला राशिद पर आरोप है कि उन्होंने 16 फरवरी को अपने टि्वटर हैंडल से एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने भ्रामक अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. शेहला राशिद ने अपने पोस्ट में लिखा था कि देहरादून के सुद्दोवाला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली 15 से 20 कश्मीरी छात्राएं तनाव के माहौल में हैं. कॉलेज और हॉस्टल में वे बंधक बनकर असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कॉलेज के बाहर लगी लोगों की भीड़ उन्हें भयभीत कर रही है. ऐसे में कश्मीरी छात्राओं को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. शेहला राशिद ने मोबाइल फोन पर इस तरह की जानकारी मिलने की बात कही है.

undefined
शेहला राशिद के खिलाफ मामला दर्ज.
undefined

कश्मीरी छात्राओं ने वीडियो जारी कर असुरक्षा का खंडन
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सुद्धोवाला के निजी कॉलेज में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्राओं ने सोमवार एक वीडियो जारी कर इस बात का साफ तौर से खंडन किया है. छात्राओं ने कहा है कि वे कॉलेज में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी सुरक्षा दी जा रही है. जिसके कारण वे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं. छात्राओं के वीडियो के सामने आने के बाद शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि देवराज नाम के एक व्यक्ति ने शेहला राशिद के खिलाफ शिकायत दी है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शेहला राशिद पर धार्मिक व संप्रदायिक माहौल खराब करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

शेहला राशिद के मामले पर बोलते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शेहला राशिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीरी छात्राओं के संबंध में भ्रामक प्रचार किया था. उसी दिन उत्तराखंड पुलिस ने टि्वटर हैंडल से इस बात का खंडन कर जवाब पोस्ट किया गया था.

undefined

अशोक कुमार ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रेम नगर और सुद्दोवाला में भले ही कुछ कश्मीरी छात्र-छात्राओं द्वारा देश विरोधी आतंकी समर्थन के पोस्ट किए गए हैं लेकिन उसके बावजूद कश्मीरी छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सभी संस्थानों और हॉस्टल में पुलिस बलों के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: देशभर में पुलवामा आंतकी हमले के बाद आक्रोश का माहौल है. इसी माहौल में कुछ लोग भ्रामक प्रचार करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में जेएनयू की चर्चित छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शेहला राशिद पर अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक भावना भड़काने व माहौल खराब करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शेहला राशिद पर आरोप है कि उन्होंने 16 फरवरी को अपने टि्वटर हैंडल से एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने भ्रामक अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. शेहला राशिद ने अपने पोस्ट में लिखा था कि देहरादून के सुद्दोवाला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली 15 से 20 कश्मीरी छात्राएं तनाव के माहौल में हैं. कॉलेज और हॉस्टल में वे बंधक बनकर असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कॉलेज के बाहर लगी लोगों की भीड़ उन्हें भयभीत कर रही है. ऐसे में कश्मीरी छात्राओं को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. शेहला राशिद ने मोबाइल फोन पर इस तरह की जानकारी मिलने की बात कही है.

undefined
शेहला राशिद के खिलाफ मामला दर्ज.
undefined

कश्मीरी छात्राओं ने वीडियो जारी कर असुरक्षा का खंडन
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सुद्धोवाला के निजी कॉलेज में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्राओं ने सोमवार एक वीडियो जारी कर इस बात का साफ तौर से खंडन किया है. छात्राओं ने कहा है कि वे कॉलेज में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी सुरक्षा दी जा रही है. जिसके कारण वे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं. छात्राओं के वीडियो के सामने आने के बाद शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि देवराज नाम के एक व्यक्ति ने शेहला राशिद के खिलाफ शिकायत दी है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शेहला राशिद पर धार्मिक व संप्रदायिक माहौल खराब करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

शेहला राशिद के मामले पर बोलते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शेहला राशिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीरी छात्राओं के संबंध में भ्रामक प्रचार किया था. उसी दिन उत्तराखंड पुलिस ने टि्वटर हैंडल से इस बात का खंडन कर जवाब पोस्ट किया गया था.

undefined

अशोक कुमार ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रेम नगर और सुद्दोवाला में भले ही कुछ कश्मीरी छात्र-छात्राओं द्वारा देश विरोधी आतंकी समर्थन के पोस्ट किए गए हैं लेकिन उसके बावजूद कश्मीरी छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सभी संस्थानों और हॉस्टल में पुलिस बलों के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:दिल्ली जेएनयू की चर्चित शेहला राशिद पर संगीन धाराओं में देहरादून में दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भ्रामक ता फैलाने के आरोप में दिल्ली जेएनयू यूनिवर्सिटी की चर्चित शेहला राशिद के खिलाफ समाज में गलत अफवाह फैला कर संप्रदायिक सांप्रदायिक भावना भड़काने व माहौल खराब करने जैसे संगीन धारा 504 505 153 आईपीसी के तहत देहरादून के थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोप है कि शेहला रशीद द्वारा अपने टि्वटर हैंडल पर 16 फरवरी को लिखा था कि देहरादून के सुद्दोवाला स्थित डॉल्फिन मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली 15 से 20 कश्मीरी छात्राएं कश्मीर की आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बने तनाव पूर्ण माहौल के बीच कॉलेज व हॉस्टल में बंधक बनकर असुरक्षा के माहौल में रह रही हैं। कॉलेज के बाहर जनता की भीड़ उनको भयभीत कर रही है ऐसे में कश्मीरी छात्राओं को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है । शेहला राशिद ने खुद को यह जानकारी मोबाइल फोन के जरिए मिलने की बात की पुष्टि भी की।

कश्मीरी छात्राओं ने वीडियो जारी कर असुरक्षा के भाव का खंडन-


वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सुद्धोवाला स्थित डॉल्फिन मेडिकल कॉलेज पर पड़ने वाली कश्मीरी छात्राओं द्वारा सोमवार एक वीडियो जारी कर साफ तौर पर असुरक्षा वाले भाव का खंडन करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से कॉलेज में सुरक्षित है पुलिस द्वारा उनको पूरी सुरक्षा दी जा रही है जिसके चलते वह लोग भयमुक्त होकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं।


Body:वह इस मामले में प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत के अनुसार प्रेम नगर निवासी देवराज द्वारा शेहला राशिद के खिलाफ शिकायत दी गई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। शेहला राशिद पर जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है अफवाह फैलाना धार्मिक व संप्रदायिक माहौल खराब करना जैसे संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।


Conclusion:वहीं दिल्ली जेएनयू के चर्चित शेहला राशिद पर गलत अफवाह फैलाने सांप्रदायिक माहौल खराब करने जैसे संगीन अपराध पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उत्तराखंड राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से शेहला राशिद ने 2 दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीरी छात्राओं के संबंध में भ्रामक प्रचार किया वह पूरी तरह से गलत था हालांकि उसी दिन उत्तराखंड पुलिस टि्वटर हैंडल से इस बात का खंडन कर जवाब पोस्ट किया गया था। डीजे अशोक कुमार ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रेम नगर सुद्दोवाला में भले ही कुछ एक कश्मीरी छात्र छात्राओं द्वारा देश विरोधी आतंकी समर्थन के पोस्ट जारी किए गए लेकिन उसके बावजूद कश्मीरी छात्राएं छात्र पूरी तरह से सुरक्षित है उनके संस्थान और हॉस्टल में पुलिस बल द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है ऐसे में शेहला राशिद द्वारा भ्रामकता समाज में फैलाना अपराध है। इसी के चलते शेहला राशिद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई को बढ़ाये।

बाईट-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक पराध को कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.