देहरादून: आरटीओ और एआरटीओ की टीमों ने मंगलवार को स्कूल वाहनों के मानकों की जांच के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने प्रेम नगर, सेलाकुई, भारूवाला, हरिद्वार बाइपास रोड, रेस कोर्स, आईएसबीटी और डालनवाला समेत कई इलाकों में चेकिंग की. जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए 10 बसों समेत कई वैन को सीज किया गया. साथ ही 80 गाड़ियों का चालान भी काटा गया.
बता दें कि देहरादून के भारूवाला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले साढे 3 साल के अंश को स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते गंभीर चोटें लगी थीं. स्कूल बस की खिड़की पर स्टील गार्ड न लगा होने के कारण अंश बस की खिड़की से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद परिवहन विभाग स्कूलों के बाहर छुट्टी के वक्त बच्चों के वैन और गाड़ियों की चेकिंग कर रहा है.
पढ़ें: दिल्ली से दून आ रही वोल्वो बस से आइटीबीपी के डीआईजी का बैग चोरी, धरपकड़ में लगी पुलिस
वहीं, एआरटीओ अरविंद पांडे ने कहा कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है. जिसके लिए ये अभियान चलाया गया है. स्कूल वाहनों के मानक को देखा जा रहा है. जो वाहन मानकों के खिलाफ गाड़ी चला रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कहा कि परिजनों को भी हम निर्देश दे रहे है कि बिना लाइसेंस और हेलमेट के बच्चों को गाड़ी न दें.