देहरादून/मसूरी/ऋषिकेश/पौड़ी/उधमसिंह नगर: शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में बाइक रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. सरकार और संगठन की सफलता को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया. बाइक रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग मचाया. इस दौरान इन लोगों ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.
राजधानी देहरादून में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. राजपुर रोड से निकाली गई बाइक रैली में बोलते हुए भाजपा विधायक खजानदास ने कहा कि वे रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. हालांकि इस बाइक रैली से लोगों को फजीहत के बदले बाकी कुछ हासिल नहीं हुआ.
पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी के मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. विधायक गणेश जोशी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि पूरे देश में आज विजय संकल्प रैली निकाली जा रही है. जिसमें 3 करोड़ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर जन-जन से संपर्क कर रहे हैं.
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
तीर्थनगरी में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में बाइक रैली के दौरान जोश देखने को मिला. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम, मुनि की रेती, श्यामपुर सहित कई क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए विजय संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय देश सुरक्षित हाथों में है. ऋषिकेश महापौर अनीता मंमगाई ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी देश हित में फैसला ले रहे हैं वह काबिले तारीफ हैं.आज उनके फैसले की वजह से ही पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस किया है.
पौड़ी गढ़वाल में भी आज युवा मोर्चा ने विजय संकल्प रैली का आयोजन किया. श्रीनगर रोड से शुरू हुई इस रैली में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए रैली का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिला महामंत्री ने कहा कि बदलते दौर में आने वाले समय के चुनावों में युवाओं की बड़ी भूमिका होने वाली है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उधम सिंह नगर से काशीपुर में भी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. काशीपुर बिधायक हरभजन सिंह चीमा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखाई दिया. बता दें कि पिछले 15 दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का सफलता में बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जिसके चलते आज बीजेपी कार्यकर्ताओं रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. जहां से सभी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली.