देहरादून: उत्तराखंड की लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी में चल रहा सस्पेंस गुरुवार देर शाम खत्म हो गया. नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस करके पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में उत्तराखंड के पांचों उम्मीदवारों के नाम थे.
ये है उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी
गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत
अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा
नैनीताल सीट से अजय भट्ट
हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक
दो मौजूदा सांसदों के कटे टिकट
बीजेपी की इस लिस्ट में दो मौजूदा सांसदों के टिकट कटे हैं. इसमें पहला बड़ा नाम बीसी खंडूड़ी का है. खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, साथ ही मौजूद समय में गढ़वाल सीट से सांसद थे. फिलहाल अब खंडूड़ी की जगह बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत पर भरोसा जताया है.
वहीं बीजेपी ने नैनीताल सीट से भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काटा है. कोश्यारी की जगह इस बार बीजेपी हाईकमान ने अजय भट्ट को टिकट दिया है. अजय भट्ट मौजूदा समय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
ईटीवी भारत की खबर पर मुहर
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने इस संबंध में पहले ही खबर दिखाई थी. जिसमें बीसी खंडूड़ी और कोश्यारी के टिकट कटने की बात थी. ऐसे में अब बीजेपी की लिस्ट से ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है.