ETV Bharat / state

ईधन के अभाव में थमे 108 एम्बुलेंस सेवा के पहिए, 2 माह से कर्मचारियों को भी नहीं मिला वेतन - हेल्थ न्यूज

108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके ईएमआरआई कंपनी का 30 अप्रैल को करार खत्म होने जा रहा है. उसके बाद इस सेवा को कैम्प कंपनी के हैंडओवर कर दिया जाएगा. दूसरी ओर इससे पूर्व ही 108 एंबुलेंस सड़कों से गायब नजर आ रहीं हैं.

108 एम्बुलेंस सेवा लड़खड़ाई
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 2:27 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 7:29 AM IST

देहरादून: राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवाएं दिन प्रतिदिन गड़बड़ाती जा रहीं हैं. राज्य सरकार भले ही मरीजों के लिए इसे जीवन दायिनी बता रही हो लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. राज्य के अनेक हिस्सों में 108 एम्बुलेंस सेवा की शिकायत सामने आ रही हैं. खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई यह सेवा फिलहाल ठप पड़ी हुई है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है.

108 एम्बुलेंस सेवा का इन दिनों बुरा हाल है.

गौरतलब है कि 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके ईएमआरआई कंपनी का 30 अप्रैल को करार खत्म होने जा रहा है. उसके बाद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कैम्प कंपनी के हैंडओवर कर दिया जाएगा. दूसरी ओर इससे पूर्व ही 108 एंबुलेंस सड़कों से गायब नजर आ रही हैं.

वहीं, दून अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों को पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेंस का आना अब कम हो गया है. जहां पहले अस्पताल परिसर में निरंतर 108 एम्बुलेंस आती-जाती रहती थीं, तो वहीं कई वाहनों के पहिए डीजल के अभाव में जाम हो गए हैं. हकीकत में कंपनी के पास तेल भराने तक का बजट नहीं है.

शासन ने जीवीके ईएमआरआई को मार्च-अप्रैल का बजट अभी तक नहीं दिया, वहीं 2 माह होने वाले हैं लेकिन कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिली है. अब 108 के कर्मियों को अपने रोजगार की भी चिंता सताने लग गई है. 108 के कर्मियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी आश्वासन दिया है. इस संबंध में कर्मी रनेश डंगवाल के मुताबिक मंगलवार को शासन से क्या निर्णय आता है, वह देखना जरूरी है अन्यथा 24 अप्रैल को उनका प्रस्तावित सचिवालय कूच होकर रहेगा.

यह भी पढ़ेंः गजबः PWD के काम करने की रफ्तार तो देखो, 5 साल में नहीं बना पाया एक बहुमंजिला पार्किंग

24 अप्रैल को कर्मचारी करेंगे हड़ताल

वहीं, देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर में तैनात 108 के नोडल अफसर द्वारा सूचित किया गया है कि 108 एम्बुलेंस की स्थिति ठीक है और सुचारू रूप से अपने कार्य कर रही है. अभी तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि कैम्प और जीवीके ईएमआरआई के बीच हुए अनुबंध के अनुसार वाहनों का हैंडेओवर टेकनओवर की प्रक्रिया सीएमओ ऑफिस की देखरेख में की जा रही है.

उन्होंने कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में कहा कि कुछ 108 कर्मी मांगों के संदर्भ में उनके पास आए थे, कि कर्मचारियों को यथावत बहाली पर रखा जाए और साथ ही वर्तमान वेतनमान पर नियुक्ति प्रदान की जाए. उनकी मांगों के संदर्भ में शासन को सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि नई कंपनी में समायोजित नहीं करने पर कर्मचारी लामबंद हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यदि 23 अप्रैल तक सरकार कर्मचारियों को नई कंपनी कैंप में शामिल करने का आदेश नहीं देती है तो 24 अप्रैल को सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

देहरादून: राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवाएं दिन प्रतिदिन गड़बड़ाती जा रहीं हैं. राज्य सरकार भले ही मरीजों के लिए इसे जीवन दायिनी बता रही हो लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. राज्य के अनेक हिस्सों में 108 एम्बुलेंस सेवा की शिकायत सामने आ रही हैं. खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई यह सेवा फिलहाल ठप पड़ी हुई है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है.

108 एम्बुलेंस सेवा का इन दिनों बुरा हाल है.

गौरतलब है कि 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके ईएमआरआई कंपनी का 30 अप्रैल को करार खत्म होने जा रहा है. उसके बाद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कैम्प कंपनी के हैंडओवर कर दिया जाएगा. दूसरी ओर इससे पूर्व ही 108 एंबुलेंस सड़कों से गायब नजर आ रही हैं.

वहीं, दून अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों को पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेंस का आना अब कम हो गया है. जहां पहले अस्पताल परिसर में निरंतर 108 एम्बुलेंस आती-जाती रहती थीं, तो वहीं कई वाहनों के पहिए डीजल के अभाव में जाम हो गए हैं. हकीकत में कंपनी के पास तेल भराने तक का बजट नहीं है.

शासन ने जीवीके ईएमआरआई को मार्च-अप्रैल का बजट अभी तक नहीं दिया, वहीं 2 माह होने वाले हैं लेकिन कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिली है. अब 108 के कर्मियों को अपने रोजगार की भी चिंता सताने लग गई है. 108 के कर्मियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी आश्वासन दिया है. इस संबंध में कर्मी रनेश डंगवाल के मुताबिक मंगलवार को शासन से क्या निर्णय आता है, वह देखना जरूरी है अन्यथा 24 अप्रैल को उनका प्रस्तावित सचिवालय कूच होकर रहेगा.

यह भी पढ़ेंः गजबः PWD के काम करने की रफ्तार तो देखो, 5 साल में नहीं बना पाया एक बहुमंजिला पार्किंग

24 अप्रैल को कर्मचारी करेंगे हड़ताल

वहीं, देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर में तैनात 108 के नोडल अफसर द्वारा सूचित किया गया है कि 108 एम्बुलेंस की स्थिति ठीक है और सुचारू रूप से अपने कार्य कर रही है. अभी तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि कैम्प और जीवीके ईएमआरआई के बीच हुए अनुबंध के अनुसार वाहनों का हैंडेओवर टेकनओवर की प्रक्रिया सीएमओ ऑफिस की देखरेख में की जा रही है.

उन्होंने कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में कहा कि कुछ 108 कर्मी मांगों के संदर्भ में उनके पास आए थे, कि कर्मचारियों को यथावत बहाली पर रखा जाए और साथ ही वर्तमान वेतनमान पर नियुक्ति प्रदान की जाए. उनकी मांगों के संदर्भ में शासन को सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि नई कंपनी में समायोजित नहीं करने पर कर्मचारी लामबंद हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यदि 23 अप्रैल तक सरकार कर्मचारियों को नई कंपनी कैंप में शामिल करने का आदेश नहीं देती है तो 24 अप्रैल को सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

Intro:आगामी 30 अप्रैल को जीवीके इएमआरआइ का करार खत्म होने जा रहा है। उसके बाद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कैम्प कंपनी के हैंडओवर कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पूर्व भी 108 एंबुलेंस सड़कों से गायब नजर आ रहीं है। वहीं दून अस्पताल की इमरजेंसी मे मरीजों को पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेंस का आना अब कम हो गया है। जहां पहले अस्पताल परिसर मे निरंतर 108 एम्बुलेंसे आती जाती रहती थीं, तो वहीं कई वाहनो के पहिये डीजल के अभाव में जाम हो गए हैं। मगर हकीकत में कंपनी के पास तेल भर आने तक का बजट नहीं है, शासन ने जीवीके इएमआरआई को मार्च-अप्रैल का बजट अभी तक नहीं दिया, वहीं 2 माह होने वाले हैं लेकिन कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिली है, अब 108 कर्मियों को अपने रोजगार की भी चिंता सताने लग गई है। 108 कर्मियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी आश्वासन दिया है वहीं 108 कर्मी रनेश डंगवाल के मुताबिक कल शासन से क्या निर्णय आता है, वो देखना है अन्यथा आगामी 24 तारीख को उनका प्रस्तावित सचिवालय कूच होकर रहेगा।


Body:वहीं देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गुप्ता ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर में तैनात 108 के नोडल अफसर के द्वारा सूचित किया गया है कि 108 एम्बुलेंसेस की स्थिति ठीक है और सुचारू रूप से अपने कार्य कर रही है, अभी तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है।उन्होंने कहा कि कैम्प और जीवीके इ एम आर आइ के बीच हुए अनुबंध के अनुसार वाहनों का हैंडेड ओवर टेकनओवर की प्रक्रिया सीएमओ ऑफिस की देखरेख में की जा रही है तुम ही उन्होंने कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में कहा कि कुछ 108 कर्मी मांगों के संदर्भ मे उनके पास आए थे, की कर्मचारियों को यथावत बहाली पर रखा जाए और साथ ही वर्तमान वेतनमान पर नियुक्ति प्रदान की जाए, उनकी मांगों के संदर्भ में शासन को सूचित कर दिया गया है।

बाईट-डॉ एस के गुप्ता, सीएमओ,देहरादून


Conclusion:गौरतलब है कि नई कंपनी में समायोजित नहीं करने पर कर्मचारी लामबंद है, कर्मचारी को कहना है कि यदि 23 अप्रैल तक सरकार कर्मचारियों को नई कंपनी कैंप में शामिल करने का आदेश नहीं देती है तो 24 अप्रैल को सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे,
Last Updated : Apr 23, 2019, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.