बागेश्वर: जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कपकोट क्षेत्र के भनार (Bageshwar Kapkot Tehsil Bhanar) में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का नाम हेमंत राठौर (28) पुत्र राम सिंह राठौर बताया जा रहा है.
एसडीआरएफ टीम ने युवक के शव को कपकोट अस्पताल पहुंचाया. वहीं कपकोट बागेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 24 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं. जिस वजह से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह जिले से कटा हुआ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आठ पैदल पुल भी ध्वस्त हो गए हैं. बारिश से सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. भारी बारिश से क्षेत्र में संचार सेवा भी बाधित है. कई जगह पानी की लाइनें भी ध्वस्त हो गए हैं. वहीं रीमा क्षेत्र में दो मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. साथ ही रीमा में दो जानवर भूस्खलन की चपेट मे आकर मलबे में दब गए. कपकोट के शिखर मंदिर में नगला पंतनगर से दर्शन करने आए लोगों में से एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.