ETV Bharat / state

खतरे के निशान पर नदियों का जलस्तर, मंडरा रहा खतरा - मकान की छत पर पेड़ गिर गया

बागेश्वर जिले में बारिश से आपदा का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही जिले के कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं.

river level in spate
नदी का जलस्तर उफान पर
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:29 PM IST

बागेश्वर: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं बागेश्वर जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर होने से तबाही का खतरा मंडरा रहा है.

बागेश्वर जिले में बीते दिनों से लगातार बारिश होने से रोजमर्रा के कामकाजों में असर पड़ रहा है. बारिश होने से जिले के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कों के बंद होने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है. सुबह से हुई लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिला प्रशासन लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है.

बागेश्वर में बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा

नदियों में लोगों के बचाव के लिए जल पुलिस को तैनात कर दिया गया है. जिले में बारिश से 24 सड़कें बंद हैं. जिससे जिले के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. भारी बारिश होने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. बारिश से भूस्खलन होने से ग्रामीण क्षेत्रों की पाइपलाइन टूटने से लोगों के आगे पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

पढ़ें-फिर ताजा हुई 2013 आपदा की यादें, भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा

बारिश से मकान पर गिरा पेड़
बीते दिन भारी बारिश से मालता गांव में मकान की छत पर पेड़ गिर गया.पेड़ गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं नहीं है. पेड़ मकान से होकर सड़क पर गिरा, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं गरुड़ तहसील के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल उड़खुली का प्रांगण भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्कूल भवन को भी खतरा बना हुआ है.


जिले मे बारिश के आंकड़े
बागेश्वर - 75 मिमी
गरुड़ - 114 मिमी
कपकोट - 70 मिमी

नदियों का जलस्तर
सरयू - 866.40 मीटर
गोमती - 863.50 मीटर

डेंजर लेवल
870.70 मीटर

बागेश्वर: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं बागेश्वर जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर होने से तबाही का खतरा मंडरा रहा है.

बागेश्वर जिले में बीते दिनों से लगातार बारिश होने से रोजमर्रा के कामकाजों में असर पड़ रहा है. बारिश होने से जिले के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कों के बंद होने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है. सुबह से हुई लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिला प्रशासन लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है.

बागेश्वर में बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा

नदियों में लोगों के बचाव के लिए जल पुलिस को तैनात कर दिया गया है. जिले में बारिश से 24 सड़कें बंद हैं. जिससे जिले के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. भारी बारिश होने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. बारिश से भूस्खलन होने से ग्रामीण क्षेत्रों की पाइपलाइन टूटने से लोगों के आगे पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

पढ़ें-फिर ताजा हुई 2013 आपदा की यादें, भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा

बारिश से मकान पर गिरा पेड़
बीते दिन भारी बारिश से मालता गांव में मकान की छत पर पेड़ गिर गया.पेड़ गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं नहीं है. पेड़ मकान से होकर सड़क पर गिरा, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं गरुड़ तहसील के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल उड़खुली का प्रांगण भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्कूल भवन को भी खतरा बना हुआ है.


जिले मे बारिश के आंकड़े
बागेश्वर - 75 मिमी
गरुड़ - 114 मिमी
कपकोट - 70 मिमी

नदियों का जलस्तर
सरयू - 866.40 मीटर
गोमती - 863.50 मीटर

डेंजर लेवल
870.70 मीटर

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.