बागेश्वर: जनपद में टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है. शुक्रवार को जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण का काम एक ही सेशन साइट में किया गया. जनपद में शुक्रवार को कुल 189 लोगों का ही टीकाकरण किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : टीकाकरण से महरूम वानरजी जनजाति के लोग
जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है. शुक्रवार को जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण का काम 1 ही सेशन साईट में किया गया. इस तरह से जनपद में शुक्रवार को कुल 189 लोगों का टीकाकरण किया गया.
वहीं जनपद के युवाओं के लिए गुरुवार का दिन निराशाजनक रहा. गुरुवार को एक भी युवा को कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई. कोटा खत्म होने की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए. जिससे लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा.