ETV Bharat / state

बागेश्वर: जंगल में लगी आग से दो महिलाओं की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर में तीन महिलाएं जंगल में घास काटने गई थीं, जंगल में लगी आग की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.

bageshwar
जंगल में लगी आग से दो महिलाओं की मौत
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:40 AM IST

बागेश्वर: जिले में तीन महिलाएं जंगल में घास काटने गई थीं. तभी जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, गांव पहुंच कर महिला ने मामले की सूचना लोगों को दी. जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर रविवार की सुबह दोनों महिलाओं का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, चचई पुड़कुनी के तिलाई तोक की नंदी देवी, इंदिरा देवी और गंगा देवी शनिवार को घास काटने जंगल गई थीं. इस दौरान जंगल में फायर सीजन के चलते भयंकर आग लगी थी, जिससे नंदी और इंदिरा आग की चपेट आ गईं, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला गंगा देवी ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई और मामले की सूचना गांव के लोगों को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को दी गई. वहीं, वन विभाग ने बताया कि एक का शव ग्रामीणों ने खोज निकाला, जबकि दूसरी महिला को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया.

जंगल में लगी आग से दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में रहे 'TENSION' मुक्त, अब राशन को घर-घर पहुंचाएंगे स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय

प्रधान पति रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मृतक महिलाओं के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में प्रधान पति ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिलाने और प्रशासन से इस घटना की गहनता से जांच कराने की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी का कहना है, कि जंगल में लगी आग का पता विभाग को नहीं चल सका ये बहुत गंभीर बात है. उन्होंने बताया कि एसडीएम को मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से आपादा प्रबंधन के तहत सहायता राशि दी जाएगी.

बागेश्वर: जिले में तीन महिलाएं जंगल में घास काटने गई थीं. तभी जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, गांव पहुंच कर महिला ने मामले की सूचना लोगों को दी. जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर रविवार की सुबह दोनों महिलाओं का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, चचई पुड़कुनी के तिलाई तोक की नंदी देवी, इंदिरा देवी और गंगा देवी शनिवार को घास काटने जंगल गई थीं. इस दौरान जंगल में फायर सीजन के चलते भयंकर आग लगी थी, जिससे नंदी और इंदिरा आग की चपेट आ गईं, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला गंगा देवी ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई और मामले की सूचना गांव के लोगों को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को दी गई. वहीं, वन विभाग ने बताया कि एक का शव ग्रामीणों ने खोज निकाला, जबकि दूसरी महिला को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया.

जंगल में लगी आग से दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में रहे 'TENSION' मुक्त, अब राशन को घर-घर पहुंचाएंगे स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय

प्रधान पति रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मृतक महिलाओं के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में प्रधान पति ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिलाने और प्रशासन से इस घटना की गहनता से जांच कराने की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी का कहना है, कि जंगल में लगी आग का पता विभाग को नहीं चल सका ये बहुत गंभीर बात है. उन्होंने बताया कि एसडीएम को मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को वन विभाग की ओर से आपादा प्रबंधन के तहत सहायता राशि दी जाएगी.

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.