बागेश्वर: बुधवार को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई थी. सात पर्यटक घायल हो गए थे. वहीं उनमें से 2 पर्यटकों की हालत गंभीर देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा है. यहां उनका इलाज चल रहा है.
बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करौली के समीप बैटॉप तोक के पास फरसाली वाया शामा मोटर मार्ग में टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गई थी. इसमें एक टैंपो ट्रैवलर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 5 बंगाली पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 7 व्यक्ति घायल हो गए थे. जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने डीएम को अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए 2 लोगों का हालत गंभीर है.
पढ़ें: मुनस्यारी से लौट रही टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, 7 घायल
इन घायलों को उचित उपचार के लिए हायर सेंटर भेजने की आश्यकता है. इस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए नागरिक उड्डयन विभाग से एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके बाद नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बागेश्वर डिग्री कॉलेज हेलीपैड पर एयर एंबुलेंस भेजी गयी और गंभीर घायल बंगाली पर्यटक दंपति को जिला अस्पताल बागेश्वर से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी एयर लिफ्ट किया गया.
सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं, एयरलिफ्ट कर लाए गए दोनों पर्यटकों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो बंगाली पर्यटक 55 वर्षीय मधु काजीलाल और 65 वर्षीय जगन मोय काजीलाल को उचित के लिए एयरलिफ्ट के माध्यम से हल्द्वानी लाया गया है.