बागेश्वर: नगरपालिका क्षेत्र के मंडलसेरा वार्ड में अराजक तत्वों ने भगवती मंदिर में सेंधमारी की. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखी नकदी और सामान चोरी कर लिया. स्थानीय निवासियों ने एसपी को ज्ञापन देकर चोरी का सुराग लगाने की मांग की.
बता दें, सभासद कैलाश आर्या के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने एसपी को ज्ञापन दिया. सभासद ने बताया कि भगवती मंदिर में स्थानीय लोगों की अगाध आस्था है. लोग विभिन्न पर्वों और तीज-त्योहारों पर मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. शुक्रवार की रात को अज्ञात लोगों ने मंदिर का ताला तोड़कर भीतर रखे रुपये और सामान चोरी कर लिया. मंदिर के समीप ही बने पंचायतघर के दरवाजे भी तोड़े गए हैं.
पढ़ें- पंचायती राज दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी चोरों ने प्राइमरी विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की थी. लगातार चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. वार्ड के लोगों ने एसपी से जल्द चोरी का खुलासा करने और चोरों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.