बागेश्वर: बागेश्वर जिले में तीन दिनों से लगातार मौसम खराब चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम पिंडर घाटी, बिचला दानपुर इलाकों की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ. वहीं कपकोट, लीती, शामा में बारिश हुई. इस वजह से बागेश्वर में शनिवार का अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि जिले में गुरुवार से ही मौसम खराब है. इस वजह से यहां पर दो दिन से सूर्य के दर्शन नहीं हो सके. वहीं पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के साथ ही शामा और लीती समेत कई जगहों पर बारिश हुई है. बर्फबारी और बारिश से जिलेभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने लोगों द्वारा आग का सहारा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - शीत लहर की चपेट में उत्तराखंड, हल्द्वानी में ठंड के साथ कोहरे की मार
मौसम में बदलाव के कारण बागेश्वर नगर में आज हल्की बूंदाबांदी हुई. साथ ही जिला मुख्यालय में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं.